अयोध्या : राष्ट्रवाद के साथ चौमुखी विकास भाजपा का संकल्प : संजय राय

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मेरा बूथ सबसे मजबूत सम्मेलन में दी गई लोकसभा चुनाव को धार, पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की दिखी सियासी ताकत

अयोध्या, अमृत विचार : लोकसभा चुनाव को लेकर अबकी बार चार सौ पार नारे को साकार करने में जुटी भाजपा का सम्मेलन गोसाईगंज रामबली नेशनल इंटर कॉलेज में हुआ। सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी और सेक्टर संयोजकों को जीत के लिए मंत्र दिया गया। सम्मेलन में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने अपनी सांगठनिक और क्षेत्र में मजबूती का भी बखूबी एहसास कराया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत केवल नारा नहीं बल्कि संकल्प है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के साथ देश का चौमुखी विकास भाजपा की प्रतिबद्धता और संकल्प है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को आगामी बीस मई तक विश्राम नहीं करना है तभी हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेगें। पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि अम्बेडकरनगर से भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह , लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,  उदय राज तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सियाराम सर्राफ , जिला पंचायत अध्यक्ष आलोक सिंह, लोकसभा सहसंयोजक  राममोहन भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी अयोध्या मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र मणि त्रिपाठी "सल्ले", विधानसभा संयोजक  दानबहादुर सिंह, विधानसभा विस्तारक  हरिओम ओझा, गोसाईगंज नगर पालिका अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जयसवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रसूनलता सिंह, ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख फयाराम वर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा 437 बूथों के बूथ अध्यक्ष , 65 शक्तिकेंद्रों के शक्तिकेंद्र प्रभारी , 65 शक्तिकेंद्र के संयोजक भी रहे।

 

संबंधित समाचार