प्रयागराज: सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, कहा-2014 से पहले देश में फटते थे बम, अब नहीं 

 प्रयागराज: सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, कहा-2014 से पहले देश में फटते थे बम, अब नहीं 

प्रयागराज, अमृत विचार। फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के जॉर्जटाउन स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन में मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि देश से आतंक का समाप्त हो रहा है। 2014 से पहले देश में बम फटते थे, चाहे मंदिर हो या संसद। लोग चैन से नहीं बैठते थे। फूलपुर से प्रत्याशी प्रवीण पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सोशल मीडिया की ताकत पूरी दुनिया देख रही है।

सोशल मीडिया सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से प्रवीण पटेल की जीत के लिए पूरी जोर आजमाइश से जुटने के लिए भी कहा। वॉलंटियर्स को सोशल मीडिया की बारीकियां समझाई और कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हम बीजेपी 400 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे। मंत्री स्वतंत्र देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य संगठन को मजबूत कर पार्टी की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का काम किया जा रहा है।

सोशल मीडिया की भूमिका हर चुनाव में अलग रही है और इसबार 2024 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी की फिर से केंद्र में सरकार बनाने के लिए पार्टी सोशल मीडिया को मजबूत कर रही है। लोगों को अब अपने पक्के मकान मिल रहे है। मोदी सरकार में हर वर्ग मजबूत हुआ है।

वही राज्य की योगी सरकार में कानून व्यवस्था बहुत मजबूत हुई है। मंत्री स्वतंत्र देव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ लूटने का काम किया है। कांग्रेस, सपा और बसपा जब-जब राज्य में आई सिर्फ लूटने के लिए आई। बीजेपी सरकार में कोई भूखा नहीं सो रहा है। हमने विकास किया है। इस बार भी बीजेपी ही हर जीतेगी और केंद्र में मोदी सरकार ही बनेगी। समाजवादी पार्टी एक क्षेत्रवाद और जातिवाद की पार्टी है

ये भी पढ़े :जानिए इस गर्मी में कौन सा पानी युक्त भोजन रखेगा आपको हाइड्रेटेड और फिट