रामपुर उपचुनाव : ‘सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाली तो तत्काल होगी गिरफ्तारी’

रामपुर उपचुनाव : ‘सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाली तो तत्काल होगी गिरफ्तारी’

रामपुर, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि सभी मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। 23 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 9068 मतदानकर्मी लोकसभा उपचुनाव कराएंगे। बारिश के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं कराई गई हैं। जिले में 1123 मतदान केंद्रों पर 2058 मतदेय स्थलों की संख्या …

रामपुर, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि सभी मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। 23 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 9068 मतदानकर्मी लोकसभा उपचुनाव कराएंगे। बारिश के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं कराई गई हैं। जिले में 1123 मतदान केंद्रों पर 2058 मतदेय स्थलों की संख्या है इनमें 1544 वेबकास्टिंग बूथ हैं, जिनसे लाइव कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा। 22 जून को नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियां गंतव्य की ओर रवाना होंगी। कहा कि पोलिंग एजेंट आपराधिक प्रवृत्ति का नहीं होना चाहिए। मतदेय स्थल पर मोबाइल और कोई भी ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। मतदान से पूर्व खराब हुई या रिजर्व में रखी गई मशीनों को कलेक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में रखवाया जाएगा। इस पर आपत्ति करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

  • कलेक्ट्रेट में रखवाई जाएंगी मतदान से पूर्व खराब हुई ईवीएम
  • नवीन मंडी स्थल पर स्ट्रांग रूम में नहीं रखी जाएंगी रिजर्व और खराब मशीने
  • लोकसभा उपचुनाव में 17 लाख छह हजार 590 मतदाता 23 जून को करेंगे मतदान

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार की दोपहर करीब 12:20 बजे हुई पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं और ड्राइवर को सम्मिलित करते हुए पांच लोगों से अधिक नहीं बैठेंगे। प्रत्याशी स्वयं, निर्वाचन अभिकर्ता एवं अन्य के लिए केवल तीन वाहन ही प्रयोग कर सकते हैं। अनुमति प्राप्त वाहन को प्रत्याशी द्वारा किसी अन्य प्रत्याशी को प्रचार-प्रसार के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 9068 मतदानकर्मी उपचुनाव कराएंगे और 10 प्रतिशत रिजर्व में रहेंगे।

जबकि, 8440 ईवीएम मशीने चुनाव में प्रयोग की जाएंगी। नवीन मंडी स्थल पर बारिश से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं कराई गई हैं। कहा कि जनपद में 17 लाख छह हजार 590 कुल वोटर हैं। जिसमें 799306 महिला और 907093 पुरुष मतदाता हैं जबकि, 191 थर्ड जेंडर हैं। कुल 2058 पोलिंग स्टेशन हैं उसमें 1544 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रखी गई है। पोलिंग एजेंट कोई आपराधिक रिकार्ड का नहीं बनाया जाए, वाहन में पांच से अधिक लोग नहीं बैठेंगे मोबाइल फोन मतदान स्थल के अंदर प्रतिबंधित रहेगा।

मतदाता मतदेय स्थल के भीतर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएं। मतदान स्थल से दो सौ मीटर पर पार्टियां अपना बस्ता लगा सकती हैं। पुलिस फोर्स की बेहतर व्यवस्था मिली है उपचुनाव के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कहा कि भ्रामक खबरें नहीं चलाएं इससे समय और ऊर्जा दोनों नष्ट होती हैं। किसी तरह की फर्जी वोटिंग से बचे और किसी के प्रलोभन में नहीं आएं। रिजर्व मशीन या मतदान से पूर्व खराब हुई मशीनों को कलेक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में रखी जाएगी। इस तरह की ईवीएम नवीन मंडी स्थल पर नहीं रखी जाएंगी। लोकसभा उपचुनाव में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।