हरदोई: मंत्रियों ने परखी सरकारी योजनाओं की हकीकत, व्यवस्था को देख बोले वैरी गुड

हरदोई: मंत्रियों ने परखी सरकारी योजनाओं की हकीकत, व्यवस्था को देख बोले वैरी गुड

हरदोई, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के चश्मे से सरकारी योजनाओं की हकीकत परखने यहां पहुंचे सूबे के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल और संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह बावन ब्लाक के संविलियन विद्यालय कौढ़ा पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षाओं में पहुंच कर बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के …

हरदोई, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के चश्मे से सरकारी योजनाओं की हकीकत परखने यहां पहुंचे सूबे के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल और संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह बावन ब्लाक के संविलियन विद्यालय कौढ़ा पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षाओं में पहुंच कर बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में सवाल किए। बच्चों ने बड़ी बेबाकी से उनके हर सवाल का जवाब दिया। विद्यालय की साफ-सफाई और रख-रखाव काफी अच्छा देख कर उन्होंने ‘वेरी गुड’ बोला।

सूबे के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल और संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह डीएम अविनाश कुमार के साथ संविलियन विद्यालय कौढ़ा पहुंचे। जहां पर बीएसए वीपी सिंह,बीईओ बावन संजीव कुमार भारती के अलावा विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं और बच्चों ने ज़ोरदार स्वागत किया। इसके बाद मंत्रियों की टीम विद्यालय की कक्षाओं में पहुंची। जहां उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में सवाल किया। बच्चों ने उनके हर सवाल का बेझिझक होकर जवाब दिया। मंत्रियों ने वहां की रसोई देखी और साफ-सफाई व रख-रखाव परखा।

विद्यालय के साफ-सुथरे बच्चे और वहां की साज-सज्जा,सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर मंत्रियों ने सभी को ‘वेरी गुड’ बोला। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मयंक त्रिपाठी डीसी एमडीएम, ब्रजभूषण मिश्रा डीसी निर्माण कार्य,एआरपी अभिषेक तिवारी, गिरिजा शंकर सिंह, अरुण शर्मा, प्रधानाध्यापक आलोक पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला, अभिषेक गुप्ता और मनीष राठौर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करेंगे खेड़ा, कन्हैया समेत 100 से अधिक नेता, नाम दिया गया ‘भारत यात्री’