हरदोई: कोर्ट के आदेश पर पूर्व थानाध्यक्ष सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

हरदोई। माधौगंज कस्बे में रखी लोहे की गुमटी गायब करने पर पूर्व थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। बताते चलें कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ काके की लोहे की गुमटी गायब हो गई थी जिस पर उसने न्यायालय मे गुहार लगाई …
हरदोई। माधौगंज कस्बे में रखी लोहे की गुमटी गायब करने पर पूर्व थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। बताते चलें कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ काके की लोहे की गुमटी गायब हो गई थी जिस पर उसने न्यायालय मे गुहार लगाई थी।
प्रकरण के अनुसार रविंद्र ने मोहल्ला किदवई नगर में बैनामा वाले प्लाट पर 80 हजार कीमत लोहे की गुमटी बनवाकर दुकान के लिए रखी थी। जिसे 28 जून 2018 को समय करीब साढ़े पांच बजे दिन में विपक्षीगण सुभाष नगर निवासी सुधीर सोनी, शिवम सोनी, बघौली रोड दौलतयारपुर निवासी संध्या, किदवई नगर निवासी आशिक अली, राजू ,शानू उठा व पूर्व थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनकर थानाध्यक्ष न मय फोर्स मौके पर पहुंचकर गुमटी को तोड़कर डाला पर उठा ले गए।
यह भी पढ़ें:-प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने मुलायम से लिया आशीर्वाद, दी जन्मदिन की बधाई
जिसकी शिकायत तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने की थी।पुलिस अधीक्षक ने दिए थानाध्यक्ष को दुकान पूर्व निर्धारित स्थान रखने के निर्देश दिए थे लेकिन इस बीच पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण हो गया और मामला शांत हो गया। थानाध्यक्ष का भी बाद में स्थानांतरण हो गया था। पीड़ित ने न्यायालय में अपनी गुहार लगाई। जिस पर सोमवार को निर्णय आया जिसमें पूर्व थानाध्यक्ष सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश थाना माधौगंज को दिए गए जिस क्रम में पूर्व थानाध्यक्ष सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-संभल: सपाइयों ने केक काटकर मनाया सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन