हरदोई: डीएम और एसपी के पहुंचते ही थाना समाधान दिवस पर उमडे़ फरियादी, 75 लोगों की सुनी शिकायतें

हरदोई: डीएम और एसपी के पहुंचते ही थाना समाधान दिवस पर उमडे़ फरियादी, 75 लोगों की सुनी शिकायतें

हरदोई। कोतवाली हरपालपुर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एक बजे डीएम एसपी के पहुंचते ही फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां उन्होंने कुल 75 फरियादियों की शिकायतें सुनी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को हरपालपुर कोतवाली में कुल 75 फरियादियों की शिकायतें सुनी। जिनमें 15 शिकायतों का …

हरदोई। कोतवाली हरपालपुर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एक बजे डीएम एसपी के पहुंचते ही फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां उन्होंने कुल 75 फरियादियों की शिकायतें सुनी।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को हरपालपुर कोतवाली में कुल 75 फरियादियों की शिकायतें सुनी। जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के राजस्व एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए है।

समाधान रजिस्टर पर जब डीएम की नजर पड़ी तो शिकायतों के बिना निस्तारण किए ही रिपोर्ट लगी पाई जाने पर उन्होंने कई लेखपाल एवं कानूनगो को कड़ी फटकार लगाते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मलौथा गांव के एक फरियादी को बुलाकर शिकायत का निस्तारण पूछा तो उसने निस्तारण न होने की बात कही।

जबकि समाधान रजिस्टर में शिकायत का निस्तारण होना लिखा हुआ था।इस दौरान पर एसपी राजेश द्विवेदी ने कोतवाली की बैरक,हवालात,मालखाना, मेस आदि का निरीक्षण किया,इस मौके पर हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक,एस आई बृजेश कुमार सिंह,एसीओ चकबंदी राजकुमार राजस्व निरीक्षक सौरभ आदि मौजूद रहे।

पढ़ें-बहराइच : एडीएम ने 11 अधिकारियों की डीएम को भेजी रिपोर्ट, सम्पूर्ण समाधान दिवस से रहे थे नदारद

ताजा समाचार