हमीरपुर : पहलवानों ने दांवपेंच दिखा किया रोमांचित

हमीरपुर : पहलवानों ने दांवपेंच दिखा किया रोमांचित

अमृत विचार, सरीला (हमीरपुर)। बिलगांव गांव के कावर डेरा में वार्षिक दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया। दंगल में 18 कुश्तियां संपन्न हुईंं। बुधवार को बिलगांव के कावर डेरा में आयोजित दंगल में दूरदराज सें आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मनमोह लिया। दंगल …

अमृत विचार, सरीला (हमीरपुर)। बिलगांव गांव के कावर डेरा में वार्षिक दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया। दंगल में 18 कुश्तियां संपन्न हुईंं।

बुधवार को बिलगांव के कावर डेरा में आयोजित दंगल में दूरदराज सें आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मनमोह लिया। दंगल में चंदू गोरखपुर ने राजू मसगांव को पटकनी दी।

अमर सिंह धौहल ने हिद्रेश चंदौली क़ो चित्त कर दिया। जितेंद्र मसगांव ने विनय धौहल को पटकनी दी। नीरज घाटमपुर ने हिद्रेश चंदौली को पराजित कर दिया।

जयसिंह रहटिया व जितेंद्र मसगांव की कुश्ती बहुत ही रोमांचक रही जो बराबरी पर छूटी। इस तरह 18 कुश्तियां संपन्न हुईं। रेफरी की भूमिका मेंबर यादव ने निभाई। इस मौके पर खासी भीड़ रही।

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर : आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में युवक गिरफ्तार