हल्द्वानी: चांद रात के साथ परवान चढ़ेंगी ईद की खुशियां, ईदगाह में तैयारियां पूरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद-उल-फितर के स्वागत की बेकरारी मुस्लिम समुदाय में बढ़ गई है। दो साल बाद ऐसा होगा कि फिर से सभी जमात में खड़े होकर एक साथ ईद की नमाज अता करेंगे। इसे लेकर अकीदतमंदों में खासा उत्साह है। आज चांद रात के बाद मंगलवार यानि तीन मई को ईद मनाई जाएगी। ऐसे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद-उल-फितर के स्वागत की बेकरारी मुस्लिम समुदाय में बढ़ गई है। दो साल बाद ऐसा होगा कि फिर से सभी जमात में खड़े होकर एक साथ ईद की नमाज अता करेंगे। इसे लेकर अकीदतमंदों में खासा उत्साह है। आज चांद रात के बाद मंगलवार यानि तीन मई को ईद मनाई जाएगी।
ऐसे में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज की तैयारियां को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को अमृत विचार की टीम ने जब हल्द्वानी के लाइन नंबर एक स्थित ईदगाह परिसर का जायजा लिया तो यहां ईदगाह के रंगरोगन और साफ सफाई जोरों से चल रही थी। यहां छोटे-छोटे बच्चे भी साफ सफाई में जुटे दिखे।
रंगरोगन कर रहे इजहार सिद्दीकी ने बताया कि दो साल बाद कोरोना की बंदिशों से आजाद होकर इस बार खुशनुमा माहौल में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर पूरे ईदगाह को सजाया और संवारा जा रहा है। ईदगाह की सफाई, वजू के पानी का इंतजाम व शामियाना की व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं आज चांद रात के साथ ईद को खुशनुमा बनाने के लिए बाजार में जमकर खरीदारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि तीन मई की सुबह साढ़े आठ बजे ईदगाह में अल्लाह की इबादत को हजारों अकीदतमंद जुटेंगे। इसके बाद ईद की मुबारकबाद और दावतों का दौर शुरू होगा। ईदगाह के पास क्रॉकरी शॉप चलाने वाले कबूल अहमद ने बताया कि आज माहे रमज़ान के 30 रोज़े पूरे हो रहे हैं। जिसके बाद आज चांद रात होगी। उन्होंने कहा कि इस बात का अफसोस भी है कि इबादत और रहमतों वाला माहे रमजान विदा हो रहा है। वहीं ईद उल फितर को लेकर खुशी भी बेहिसाब है।
मोहसिन मिकरानी ने बताया कि ईद पर हल्द्वानी का सामाजिक सौहार्द बना रहे, यही दुआ है। बताते चलें कि शहर के लाइन नंबर एक से आठ नंबर और इंद्रानगर और बनभूलपुरा की बाजारों में ईद की तैयारी को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। बाजार में हर तरफ कपड़े, ज्वेलरी, चूडियों, साजोसामान की खरीदारी करतीं महिलाएं-बच्चे और खजला, सेवई, ड्राई फ्रूट, फल, मिठाई का आर्डर देते तमाम चेहरे दिख रहे हैं।