हल्द्वानी: किच्छा की युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर दून में सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर
हल्द्वानी, अमृत विचार। किच्छा की एक युवती को नौकरी दिलाने के बहाने देहरादून ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपी उसे बदहवास हालत में लाकर किच्छा स्थित उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती बयान देने की स्थिति में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। किच्छा की एक युवती को नौकरी दिलाने के बहाने देहरादून ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपी उसे बदहवास हालत में लाकर किच्छा स्थित उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है। आरोप तीन युवकों व उनके साथ काम करने वाली एक महिला पर है। फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के बंडिया भट्ठा निवासी एक युवती को 12 दिसंबर 2021 को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती बदहवास हालत में थी। चिकित्सीय स्टाफ ने उसका उपचार शुरू किया तो उसकी हालत बहुत ही खराब थी। डॉक्टरों ने उससे पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता पा रही थी। शरीर पर खरोंचों के निशान से चिकित्सीय स्टॉफ को अनहोनी की आशंका हुई।
अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. वीएन सत्यबली को सूचना दी गई। डॉ. सत्यबली ने मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना देकर इसके साथ अनहोनी की आशंका जताई। बाद में जब परीक्षण किया गया तो आशंका सच साबित हुई। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को बताया तो सब कुछ सामने आ गया। सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मंगलवार को युवती के बयान दर्ज करने पहुंची, लेकिन आईसीयू में भर्ती पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है।
12 दिसंबर को किच्छा की एक युवती को गंभीर हालत में लाया गया था। युवती की हालत देखकर पुलिस को सूचना देकर मेडिकल कराया गया। उसमें यौन उत्पीड़न की बात सामने आई है। फिलहाल, उसे मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती किया गया है।
– डॉ. वीएन सत्यवली, चिकित्साधीक्षक, सुशीला तिवारी अस्पताल
मामला संज्ञान में है। एसटीएच प्रबंधन की सूचना पर हम आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं। चूंकि घटनास्थल दूसरे क्षेत्र का है इसलिए हम मात्र सहयोगात्मक भूमिका में है। यदि परिजन कोई मदद मांगते हैं, तो कार्रवाई करेंगे।
– डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी