हल्द्वानी: कीट रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने बताए जैविक खेती के गुर और कीटों से बचाव के तरीके

हल्द्वानी: कीट रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने बताए जैविक खेती के गुर और कीटों से बचाव के तरीके

हल्द्वानी, अमृत विचार। खुर्पाताल न्याय पंचायत के जलाल गांव में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर आयोजित दो दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को मिट्टी की जांच, मृदा उर्वरता कायम करने और टिकाऊ खेती के गुर बताए। कीट रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने टमाटर, मटर, मिर्च, अदरक, गडेरी समेत …

हल्द्वानी, अमृत विचार। खुर्पाताल न्याय पंचायत के जलाल गांव में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर आयोजित दो दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को मिट्टी की जांच, मृदा उर्वरता कायम करने और टिकाऊ खेती के गुर बताए।

किसानों को जैविक खेती के बारे में बताते कृषि विशेषज्ञ।

कीट रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने टमाटर, मटर, मिर्च, अदरक, गडेरी समेत विभिन्न फसलों में कीट रोग बचाव के उपाय बताए और जैविक दवाओं के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने घातक रसायनों के बजाय टिकाऊ खेती के लिए जैविक और गोबर की खाद का प्रयोग करने की सलाह दी।

किसानों ने जाना कैसे होती है मिट्टी की जांच।

सहायक कृषि अधिकारी देवियानी चौधरी और ब्लॉक कृषि अधिकारी डॉ. ममता जोशी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीता देवी ने की। इस मौके पर ब्लॉक भंडार प्रभारी बंशीधर कांडपाल, महिला प्रगतिशील किसान हेमा देवी, तारा देवी, विमला देवी, दीपा देवी, धनुली देवी, नंदी देवी, मु्न्नी देवी, सरपंच धन सिंह बिष्ट, पान सिंह, बाला दत्त, कुंदन सिंह, पीयूष जलाल, गणेश जोशी, लक्ष्मण सिंह, भोला बिष्ट आदि रहे।