हल्द्वानी: नाला चोक होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, जिम्मेदार बेसुध

हल्द्वानी: नाला चोक होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, जिम्मेदार बेसुध

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज के पास दुर्गा शक्ति चौराहे पर लंबे समय से नाला चोक पड़ा है, जिससे सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत करने के बाद भी नगर निगम द्वारा इसकी सुध नहीं ली जा रही है। जिससे लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज के पास दुर्गा शक्ति चौराहे पर लंबे समय से नाला चोक पड़ा है, जिससे सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत करने के बाद भी नगर निगम द्वारा इसकी सुध नहीं ली जा रही है। जिससे लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता व वार्ड नंबर आठ के पार्षद रवि वाल्मीकि ने बताया कि लंबे समय से नाला गंदगी से पटा पड़ा है। जिसके कारण सड़क पर गंदे पानी का भराव हो रहा है। आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही बारिश होने से समस्या और अधिक बढ़ गई है। कई तरह की बीमारियां फैलने का भी डर है।

उन्होंने बताया कि वह नगर निगम से इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि नियमित रूप से सफाई की जा रही है, लेकिन फुटपाथ होने की वजह से नाले की ठीक प्रकार से सफाई न होने के कारण समस्या बढ़ रही है।