हल्द्वानी: रॉयल्टी अर्थदंड बढ़ाने के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, राज्य सरकार का पुतला फूंका

हल्द्वानी: रॉयल्टी अर्थदंड बढ़ाने के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, राज्य सरकार का पुतला फूंका

हल्द्वानी,अमृत विचार। ठेकेदार संघ ने सरकार की अवैध खनन नियमावली 2005 को रायल्टी से जोड़कर अर्थदंड बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया। शनिवार को लोनिवि कार्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। इस दौरान ठेकेदारों ने रॉयल्टी पहले की तहत की जानी चाहिए। साथ ही ठेकेदार वर्ग को इस नियम से …

हल्द्वानी,अमृत विचार। ठेकेदार संघ ने सरकार की अवैध खनन नियमावली 2005 को रायल्टी से जोड़कर अर्थदंड बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया। शनिवार को लोनिवि कार्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। इस दौरान ठेकेदारों ने रॉयल्टी पहले की तहत की जानी चाहिए। साथ ही ठेकेदार वर्ग को इस नियम से बाहर किया जाना चाहिए।

ठेकेदारों ने कहा कि पहले से ही उन्हें कोविड की मार झेलनी पड़ रही है। पूरी तरह से कार्य गति में भी नहीं आया कि सरकार ने रॉयल्टी बढ़ाकर उनकी आमदनी पर चोट किया है। उनका कहना है कि अर्थदंड के तौर पर पांच गुना वसूली करना गलत है। यह नियम बदला चाहिए। उन्होंने जल्द नियम में बदलाव कर रॉयल्टी शुल्क पूर्व की तरह लागू करने के साथ नियमावली से ठेकेदारों की भागीदारी हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में विकास व निर्माण कार्य रोक दिये जायेंगे। साथ ही आपदा में लगी मशीनों व मजदूरों को भी हटाकर कार्य बंद कर दिये जायेंगें।

उन्होंने चेताया है कि मांगे नहीं मानी तो अधिकारियों की घेराबंदी, तालाबंदी व उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में योगेश तिवाड़ी, हरीश आर्य, राजेन्द्र नेगी, घनश्याम तिवाड़ी, उमेश जोशी, विपिन बिष्ट आदि मौजूद रहे।