Gyanvapi Masjid Case: सुनवाई से ठीक पहले हुआ बड़ा विवाद, मस्जिद कमेटी पर जमीन घोटाले का लगा आरोप, जानें पूरा मामला
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। इसमें मस्जिद की जमीन को लेकर घोटाले की बात कही गई है। जिससे इंतजामिया कमेटी पर मस्जिद की 17 बिस्वा जमीन बेचने का आरोप लगाया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद की 140 साल पुराने खसरा की एक कॉपी सामने आई है, जिसे लेकर …
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। इसमें मस्जिद की जमीन को लेकर घोटाले की बात कही गई है। जिससे इंतजामिया कमेटी पर मस्जिद की 17 बिस्वा जमीन बेचने का आरोप लगाया गया है।
ज्ञानवापी मस्जिद की 140 साल पुराने खसरा की एक कॉपी सामने आई है, जिसे लेकर ये बड़ा दावा किया गया है। इस खसरे में मस्जिद की जमीन 31 बिस्वा बताई गई है। जबकि कोर्ट कमिश्नर के सर्वे में मस्जिद की जमीन सिर्फ 14 बिस्वा ही बताई गई। इसे लेकर अब कहा जा रहा है कि कमेटी की तरफ से आधी जमीन बेच दी गई।
ज्ञानवापी मामले पर कुछ ही देर में अहम सुनवाई होने जा रही है। वैदिक सनातन संघ की तरफ से ये याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई होगी। इस याचिका में मांग की गई है कि ज्ञानवापी मस्जिद में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाया जाए। साथ ही गुंबद तोड़ने के आदेश जारी करने की बात कही गई है।
पढ़ें- एसपी सिंह बघेल ने ज्ञानवापी मामले पर दिया बड़ा बयान, कहा- काशी में सब कुछ भगवान शिव का