अल्मोड़ा: मनोज बाजपेयी की अल्मोड़ा में जमीन खरीद की जांच: नियमों के उल्लंघन के आरोप
अल्मोड़ा, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की अल्मोड़ा के कपकोट गांव में खरीदी गई जमीन अब जांच के दायरे में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के एक वरिष्ठ राजनेता के प्रभाव में आकर अभिनेता की जमीन की रजिस्ट्री को बहुत ही जल्दबाजी में, महज दो दिन के भीतर पूरी कर दी गई थी। यह रजिस्ट्री देर शाम पूरी की गई, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है।
मनोज बाजपेयी ने 2021 में करीब 15 नाली जमीन खरीदी थी, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर एक ध्यान और योग केंद्र स्थापित करना बताया गया था। हालांकि, प्रशासन ने अब इस जमीन के खरीद प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है, और कहा जा रहा है कि इसमें नियमों का उल्लंघन हुआ है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि "जहां कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जमीन की जब्ती या अन्य कदम उठाने का निर्णय जांच के आधार पर लिया जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया कि शासन को इस बारे में अवगत करा दिया गया है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
इसके अलावा, प्रशासन ने कहा कि इस मामले के साथ-साथ 23 अन्य जमीन मामलों की भी जांच की जा रही है, जिसमें तीन अन्य लोगों की जमीन जब्त की जा सकती है। प्रशासन के मुताबिक, इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और यदि किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मनोज बाजपेयी के मामले में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या एक प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण वे नियमों से बच जाएंगे, या प्रशासन इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करेगा।
यह मामला सरकार और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि यह दिखाता है कि कैसे प्रभावशाली लोग नियमों को ताक पर रखकर अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - भीमताल: सतोली-कफूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण रोकने पर भड़के ग्रामीण