GT vs RCB, IPL 2022: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

GT vs RCB, IPL 2022: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। संदीप शर्मा टीम को बाहर से बैठाया गया है। उनकी जगह पर हरप्रीत बराड़ …

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। संदीप शर्मा टीम को बाहर से बैठाया गया है। उनकी जगह पर हरप्रीत बराड़ को टीम में शामिल किया गया है।

टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ”हम ट्रेंड तोड़ने जा रहे हैं. हम टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करेंगे। यह खेल दिन में खेला जा रहा है। इसलिए गर्मी का असर रहेगा। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन पर भरोसा जताना जरूरी है।” गुजरात के कप्तान हार्दिक का यह 100वां आईपीएल मुकाबला है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर,शाहबाज़ अहमद,वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपाक्षा, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, ऋषि धवन, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़।

यह भी पढ़ें:-CSK vs MI, IPL 2022: मुंबई ने चेन्नई को पांच विकेट से हराकर आईपीएल से किया बाहर

ताजा समाचार

लखनऊ पूर्वी विधानसभा से BJP प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट, वित्त मंत्री और महापौर सहित कई नेता रहे साथ 
प्रयागराज: DIOS समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप
IPL 2024 : आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स का सामना खराब फार्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस से 
छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत 
Thomas Cup : भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर, पीवी सिंधु भी छाप छोड़ने को तैयार
लखीमपुर खीरी: एसपी ने क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं