66 साल के अरुण लाल ने बुलबुल साहा से की शादी, पूर्व क्रिकेटर ने नई वाइफ को किया KISS

66 साल के अरुण लाल ने बुलबुल साहा से की शादी, पूर्व क्रिकेटर ने नई वाइफ को किया KISS

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोमवार को 66 साल के अरुण लाल ने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ कोलकाता में शादी की। यह अरुण लाल की दूसरी शादी है। अरुण लाल-बुलबुल साहा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। …

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोमवार को 66 साल के अरुण लाल ने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ कोलकाता में शादी की। यह अरुण लाल की दूसरी शादी है।

अरुण लाल-बुलबुल साहा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कोलकाता के एक होटल में हुई इस शादी में कई पूर्व खिलाड़ी भी पहुंचे, जिसमें सबा करीम समेत अन्य लोग शामिल रहे।

शादी की रस्में पूरी होने के बाद अरुण लाल ने अपनी वाइफ बुलबुल को KISS भी किया। साथ ही दोनों ने केक काट इस मोमेंट को सेलिब्रेट किया।

भारत के लिए ओपनिंग करने वाले 66 साल के अरुण लाल की यह दूसरी शादी है। उनका पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका है। रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है, ऐसे में अरुण लाल ने उनकी मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी की।

अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने पिछले महीने ही कथित तौर पर सगाई की थी।

अरुण लाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 729 रन हैं। उन्होंने 13 एकदिवसीय मैचों में 122 रन बनाए हैं। अरुण लाल ने 1982 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू करने के बाद 1989 में अपना आखिरी मैच खेला।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 38 साल की बुलबुल पेशे से टीचर हैं, और वो कोलकाता के एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। बुलबुल साहा को कुकिंग पसंद है, उन्होंने साल 2019 में एक कुकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें : पिता सह कोच ने कहा, चेतेश्वर पुजारा ने बेहतर मैच अभ्यास से लय वापस हासिल की