Life Time पतला रहने के लिए Follow करें ये तीन टिप्स, नहीं होगी मोटापे की चिंता
Healthy Tips: आज के दौर में हर कोई अपनी पर्सनालिटी को लेकर सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई जतन करते है। वजन घटाने को लेकर वर्कऑउट करते है, डाइट पर रहते हैं। हालांकि, आप किस तरह से खाते हैं यह भी आपके वजन घटाने की यात्रा में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। …
Healthy Tips: आज के दौर में हर कोई अपनी पर्सनालिटी को लेकर सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई जतन करते है। वजन घटाने को लेकर वर्कऑउट करते है, डाइट पर रहते हैं। हालांकि, आप किस तरह से खाते हैं यह भी आपके वजन घटाने की यात्रा में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। आपके खाने के समय से लेकर आपके खाने के क्रम तक, छोटी-छोटी चीजें इस बात को प्रभावित कर सकती हैं कि आपका वजन बढ़ेगा या नहीं।
ये भी पढ़ें- Zerodha के को-फाउंडर ने खोले अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के राज, बताए ये 3 मंत्र!
खाने के साइज का ध्यान रखें
पोषण विशेषज्ञ का कहना है कि आपके भोजन का साइज सूर्योदय से सूर्यास्त तक कम होना चाहिए। आदर्श रूप से नाश्ते का साइज बड़ा, दोपहर का खाना छोटा, और रात का खाना सबसे छोटा होना चाहिए।
खाने के 45 मिनट पहले या बाद में लिक्विड पिएं
पोषण विशेषज्ञ की मानें तो खाने के बाद कभी भी लिक्विड न पिएं। खाने के 45 मिनट पहले या बाद में पिएं। खाने के तुरंत बाद पानी पीने से आपका पाचन एंजाइम और साथ ही आपका रस पतला हो जाएगा। इसी के साथ पाचन में देरी होगी और पोषक तत्वों की भी हानि होगी
इस क्रम में आप प्लेट से अपने खाने को अपने मुंह में डालते हैं, वह मायने रखता है। कच्ची सब्जियों से शुरू करें, फिर पकी हुई, फिर अपनी प्रोटीन और फैट लें और अंत में कार्ब्स लें, थोड़ा सा दाल या आपके प्रोटीन और आपकी सब्जियों के साथ। ऐसे में आप अपने शक्कर इंटेक को कम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दुनिया में टीबी का हर चौथा रोगी भारतीय : डॉ. सूर्यकान्त