अमेरिका के एक मकान में लगी आग, आठ लोगों की मौत…हत्या की आशंका

अमेरिका के एक मकान में लगी आग, आठ लोगों की मौत…हत्या की आशंका

ब्रोकन एरो (अमेरिका)। अमेरिका के टुल्सा इलाके में एक मकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस हत्या के कोण से इस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्वी टुल्सा से 20 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा के एक रिहायशी इलाके ब्रोकन एरो में गुरुवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना …

ब्रोकन एरो (अमेरिका)। अमेरिका के टुल्सा इलाके में एक मकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस हत्या के कोण से इस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्वी टुल्सा से 20 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा के एक रिहायशी इलाके ब्रोकन एरो में गुरुवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली। ब्रोकन एरो पुलिस ने बताया कि हत्या के इरादे से आग लगाए जाने की आशंका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने इससे जनता को कोई आसन्न खतरा होने से इनकार किया।

पुलिस प्रवक्ता इथान हटचिन्स ने बताया कि अपराध स्थल का दृश्य जटिल है, इसलिए अभी कोई अन्य सूचना नहीं दी जा रही है। हटचिन्स ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इस मकान में आठ लोगों का परिवार रहता था, जिसमें दो वयस्क और छह बच्चे शामिल थे, लेकिन मृतकों की ठीक तरीके से शिनाख्त नहीं हो पाई है। कैटलिन पावर्स नाम की एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बाहर जा रही थी, तभी उसने अपने घर के पास धुआं उठते हुए देखा और घटना का पता लगाने के लिए रुक गई।

पावर्स ने कहा, ‘‘जब मैं नजदीक गई तो मैंने मकान की छत से धुआं निकलते देखा।’’ पावर्स ने बताया कि दो पुरुष और एक महिला मकान के सामने खड़े थे। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति सामने के दरवाजे से एक महिला को घसीटकर बाहर लाते हुए दिखा था और वह महिला अचेत नजर आ रही थी।

ये भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जानिए संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा?

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : दुष्कर्म महिला की निजता और पवित्रता के अधिकार का गैरकानूनी अतिक्रमण
Prayagraj News :कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मुकदमों के स्थानांतरण मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी
Prayagraj News : हाईकोर्ट ने संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक
बदायूं : आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बदायूं को प्रदेश में पहला स्थान
रामपुर: खेत से मिला राहुल के पैर का पंजा, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची हड्डियां तो मचा कोहराम
ग्रीन काॅरिडोर : पिपराघाट से शहीद पथ के बीच कल से लगेंगे पिलर, आसान होगा सफर