फतेहपुर: बिंदकी के बैलाही बाजार में दिनदहाड़े हुई नमक व्यापारी की हत्या, धारदार हथियार से रेता गला, हड़कंप

फतेहपुर। सोमवार एक सनसनीखेज वारदात में बिंदकी नगर के बैलाही बाजार स्थित एक नमक की फर्म पर बदमाशों ने धावा बोला और दुकान मालिक के पिता को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला। वहीं दुकान मालिक को नमक की बोरी के नीचे दबा दिया। वारदात की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। भारी भीड़ …
फतेहपुर। सोमवार एक सनसनीखेज वारदात में बिंदकी नगर के बैलाही बाजार स्थित एक नमक की फर्म पर बदमाशों ने धावा बोला और दुकान मालिक के पिता को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला। वहीं दुकान मालिक को नमक की बोरी के नीचे दबा दिया। वारदात की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस बल के अलावा क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी व सपा नेता रामेश्वर दयाल दयालु के साथ ही व्यापारियों का बड़ा हुजूम मौके पर पहुंच गया।
बिंदकी के बैलाही बाजार में फर्म भगवानदीन गया प्रसाद के बगल में ही नमक के थोक व्यापारी शैलेंद्र कुमार अग्रवाल की कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से नमक के थोक विक्रेता की दुकान है। इस दुकान पर शाम करीब 4:30 बजे 4 बदमाशों ने धावा बोला और शैलेंद्र के पिता संत कुमार अग्रवाल उम्र 65 वर्ष पुत्र पदम चंद्र अग्रवाल निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी जिला फतेहपुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने शैलेंद्र कुमार अग्रवाल पर भी हमला किया और उसे नमक की बोरियों के नीचे दबा कर मार डालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकानदारों की निगाह उन पर पड़ी तो वह भाग निकले।
वहीं मामले की जानकारी तत्काल परिजनों को दी गई। जहां शैलेंद्र कुमार अग्रवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। शैलेंद्र कुमार ने घटना की बाबत जानकारी देते हुए प्रतिनिधि को बताया कि उनकी दुकान में यही गैंग पहले भी तीन बार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। हर बार पुलिस को लिखित सूचना दी गई किंतु इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
वह बदमाशों की संख्या चार बता रहे हैं और देखते ही पहचान जाने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनके नाम और पता के बारे में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। शैलेंद्र कुमार अग्रवाल अस्पताल में बार-बार दुकान जाने की बात कह रहे हैं और घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस उसे ही है जाने नहीं दे रही कि उसके पिता इस दुनिया से विदा ले चुके हैं। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी के अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयालु के अलावा सैकड़ों व्यापारी एकत्र हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक के अलावा फतेहपुर से फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर घटना की पड़ताल कर रही है।
दिनदहाड़े बाजार पर हुई व्यापारी की हत्या से बिंदकी नगर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और वह अपने आपको बेहद असुरक्षित बता रहे हैं बेलाही बाजार में ही इसमें प्रदर्शनी भी लगी हुई है जिसमें तमाम स्टाल लगे हुए हैं वैसे भी बैलाही बाजार में प्रमुख रूप से नमक मिर्ची और सब्जी की आढती हैं और वहां हमेशा भीड़ बनी रहती है इतनी भीड़ के बीच में दुस्साहसिक बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया इससे व्यापारियों में बुरी तरह भय व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: बरेली: लोकेश कुमार बने आरपीएफ जंक्शन कार्यवाहक निरीक्षक