मूल्यांकन : गुरुजी मात्र आठ मिनट में ही तय कर रहे हैं छात्रों का भविष्य
मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों के साल भर की मेहनत का फल गुरुजी आठ मिनट में उनकी कापी जांच कर दे रहे हैं। आठ मिनट के मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं के ज्ञान का आंकलन कितना बेहतर तरीके से हो सकता है इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। शुक्रवार को …
मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों के साल भर की मेहनत का फल गुरुजी आठ मिनट में उनकी कापी जांच कर दे रहे हैं। आठ मिनट के मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं के ज्ञान का आंकलन कितना बेहतर तरीके से हो सकता है इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। शुक्रवार को यही स्थिति मूल्यांकन केंद्रों पर कापी चेक करने में रही। एक दिन में 692 परीक्षकों ने 39782 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर किनारे लगा दिया। इस लिहाज से एक छात्र की कापी पर गुरुजी ने सिर्फ आठ मिनट तक नजरें टिकाईं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने का काम 23 अप्रैल से चल रहा है। शासन ने मूल्यांकन छह मई तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। छह केंद्रों पर 6,05,367 उत्तर पुस्तिका आवंटित हैं। पांच लाख 60 हजार उत्तर पुस्तिका जांची जा चुकी हैं। 44 हजार 466 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी बाकी है। पहले दिन से ही मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे में उत्तर पुस्तिकाएं चेक करने में लापरवाही बरती जा रही है। नतीजतन शिक्षक एक कापी जांचने में मात्र आठ मिनट का समय लगा रहे हैं। यह हाल तब है, जब यूपी बोर्ड ने एक दिन में अधिकतम कॉपी जांचने की संख्या निर्धारित कर दी है।
मूल्यांकन में समय दिया कम, रुपये मिले ज्यादा
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका के लिए 11 और इंटर की कॉपी के लिए 13 रुपये प्रति काॅपी शुल्क निर्धारित किया गया है। उपप्रधान परीक्षक को 400 रुपये प्रति दिन, उपनियंत्रक को अधिकतम 1995 रुपये, सह उपनियंत्रक को अधिकतम 1596 रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। कोठारी को 44 रुपया प्रतिदिन, तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 30 रुपया प्रतिदिन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 14 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से व्यय निर्धारित किया गया।
फैक्ट फाइल
- 23 अप्रैल से शुरू हुआ था मूल्यांकन
- 06 मूल्यांकन केंद्रों का किया गया चयन
- 605367 कॉपियां छह केंद्रों पर हुईं थीं प्राप्त
- 1144 परीक्षकों की लगाई थी ड्यूटी
- 149 उप प्रधान परीक्षकों की थी ड्यूटी
यह थे निर्देश
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि एक परीक्षक एक दिन में हाईस्कूल परीक्षा की अधिकतम 50 और इंटरमीडिएट परीक्षा की अधिकतम 45 उत्तर पुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन कर सकेंगे।
इन केंद्रों पर किया जा रहा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
- 12वीं कक्षा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज और जीजी हिंदू इंटर कॉलेज
- 10वीं कक्षा आरएन इंटर कॉलेज, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज और पारकर इंटर कॉलेज।
शुरू के तीन दिन मूल्यांकन की यह रही स्थिति
तारीख मूल्यांकन
23 अप्रैल- 16071
24 अप्रैल- 24843
25 अप्रैल -32583
पिछले तीन दिन की मूल्यांकन की स्थिति का ब्योरा
तारीख मूल्यांकन
04 मई -60099
05 मई- 49421
06 मई -39782
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 10 मई के बाद रुलाएगी गर्मी, पारा पहुंचेगा 45 पार