UP Board Exam: बोर्ड के प्रेक्टिकल एग्जाम की ऑनलाइन होगी निगरानी, तुरंत करने होंगे मार्क्स अपलोड
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की अगले माह जनवरी में होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा अब परीक्षकों को परीक्षा के तुरंत बाद ही पोर्टल पर नंबर अपलोड करना होगा। इसके लिए साफ्टवेयर तैयार किया गया है जो की परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे के बाहर जाने पर काम नहीं करेगा। अब परीक्षा केंद्र से ही परीक्षार्थियों को ऑनलाइन अंक प्रदान कर दिए जाएंगे।
इसके अलावा इस बार प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराने वाले शिक्षकों का पूरा विवरण माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर भी डाला जाएगा। नई व्यवस्था प्रायोगिक परीक्षा में शिक्षकों की किसी भी प्रकार की मनमानी रोकने के लिए किया जा रहा है। साथ ही मौखिक परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्यो पर होगी जिसे परीक्षा के बाद बोर्ड को भेजना होगा। नई व्यवस्था के क्रम में परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह आसानी से प्रायोगिक परीक्षा संपन्न करा सकें।
यह भी पढ़ेः Lucknow: फोन नहीं उठा रहे खंड शिक्षा अधिकारी, राज्य मंत्री ने की शिकायत