इटावा: मनमाने व्यवहार से प्रदेशव्यापी हड़ताल के लिए उग्र हुए आजीविका मिशन के कर्मचारी

इटावा, अमृत विचार। आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त राज्य, जनपद एवं ब्लाक स्तरीय आजीविका मिशन के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल पर हैं। शांतिपूर्वक आन्दोलन को कुचलने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार दूबे को बर्खास्त कर दिया गया। उनकी …

इटावा, अमृत विचार। आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त राज्य, जनपद एवं ब्लाक स्तरीय आजीविका मिशन के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल पर हैं। शांतिपूर्वक आन्दोलन को कुचलने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार दूबे को बर्खास्त कर दिया गया। उनकी अविलम्ब बहाली की मांग की जा रही है।

12वीं एवं 18वीं शासकीय निकाय की बैठक में पॉलिसी में अनुमन्य सुविधाओं को प्रदान किया जाए। समस्त कार्मिकों को एच0आर0 पॉलिसी के तहत 7 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि, स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा, प्रोफेशनल्स का रोके गये शिक्षा भत्ता, लैपटाप भत्ता, मोबाइल भत्ता एवं सेल्फ लर्निंग भत्ता दिया जाए। विभागीय संविदा किया जाए। जिससे आउट सोर्सिंग कम्पनियों को सुविधा शुल्क के नाम पर दिये जा रहे प्रति वर्ष करोड़ो रूपयों की बचत कर राजकोषीय घाटा की प्रतिपूर्ति की जा सकेगी। कर्मचारियों को उनके मूल निवास के नजदीक तैनाती किये जाने हेतु ट्रान्सफर पॉलिसी तैयार किया जाए।

ये भी पढ़ें-किसान नेता हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग, किसानों ने किया SP ऑफिस का घेराव

ताजा समाचार