एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड को किया बर्खास्त, कप्तान जो रूट पर भी लटकी तलवार
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज और साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी है। इससे ठीक पहले टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स को भी बर्खास्त किया गया था। …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज और साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी है। इससे ठीक पहले टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स को भी बर्खास्त किया गया था। साथ ही टेस्ट कप्तान जो रूट को लेकर भी बोर्ड जल्द ही फैसले ले सकता है। हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों इस सीरीज में बुरी तरह फेल रहे थे।
टीम पर बहुत गर्व है- सिल्वरवुड
कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पद छोड़ने के बाद कहा, “पिछले दो साल बहुत चुनौती भरे रहे हैं, लेकिन मैंने टीम के साथ और रूट व मोर्गन के साथ काम करके वास्तव में अपने समय का आनंद लिया है। मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं और अब मैं अपने परिवार के साथ घर पर कुछ समय बिताने और अगले अध्याय को अपनाने के लिए उत्सुक हूं।”
इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में नौ बार हार का सामना करना पड़ा
कोच क्रिस सिल्वरवुड के कार्यकाल में साल 2021 में इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में नौ बार हार का सामना करना पड़ा, जो एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट हार थी। बता दें 2003 में बांग्लादेश ने इतने ही टेस्ट हारे थे। पिछले साल इंग्लैंड की ओर से 54 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। इससे पहले साल 1998 में भी इतने ही इंग्लिश खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे।
ये भी पढ़ें…
बेंगलुरु ओपन एटीपी चैलेंजर में साकेत माइनेनी को मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री
Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से, 30 मई से होंगे नॉकआउट मुकाबले