एआईएडीएमके के पूर्व विधायक के घर डीवीएसी का छापा, जानें पूरा मामला

एआईएडीएमके के पूर्व विधायक के घर डीवीएसी का छापा, जानें पूरा मामला

चेन्नई। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारी (डीवीएसी) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को अन्नाद्रमुक नमक्कल के पूर्व विधायक के केपीपी भास्कर के परिसरों पर छापे मारे। डीवीएसी ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि भास्कर और उनकी पत्नी द्वारा आय से करीब चार करोड़ 72 लाख रुपए अधिक संपत्ति अर्जित करने …

चेन्नई। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारी (डीवीएसी) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को अन्नाद्रमुक नमक्कल के पूर्व विधायक के केपीपी भास्कर के परिसरों पर छापे मारे। डीवीएसी ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि भास्कर और उनकी पत्नी द्वारा आय से करीब चार करोड़ 72 लाख रुपए अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में यह छापे मारे। पूर्व विधायक से जुड़े 26 स्थानों पर छापे मारे गए। नमक्कल में 24 और मदुरै और तिरुपुर में एक-एक जगहों पर छापेमारी की गयी।

बयान में कहा गया कि 28 अप्रैल 2016 से 15 मार्च 2021 के दौरान बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने को लेकर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद नमक्कल में उनके आवास पर छापेमारी की गई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगियों के परिसरों पर भी छापे मारे गए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले दो हजार कारतूस किए बरामद

 

 

 

ताजा समाचार

पिथौरागढ़: हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के विरोध में आंदोलन, दो लोगों को हिरासत में लेकर छोड़ा
भैंस पर बैठकर नामांकन करने निकले नेताजी, लेकिन इस बड़ी गलती की वजह से टूट गया सपना
Lok Sabha Election 2024 : इटावा में ड्यूटी से नदारद रहने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित...खण्ड शिक्षा अधिकारी करेंगे जांच
Kanpur: डी-टू गैंग पर पुलिस मेहरबान; काफी समय बीतने पर भी नहीं हो सकी बाबर और सबलू की गिरफ्तारी
Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने EVM को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश, जब तक स्ट्रांग रूम...
Auraiya में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- मोदी योगी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया...