उत्तराखंड: नौकरी दिलाने के नाम पर सेना के जवान समेत दर्जनों को ठगा, हल्द्वानी के जालसाज रितेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड: नौकरी दिलाने के नाम पर सेना के जवान समेत दर्जनों को ठगा, हल्द्वानी के जालसाज रितेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामनगर,अमृत विचार। हल्द्वानी के रितेश पांडे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जालसाजी का ऐसा जाल बिछाया कि पिता, पुत्र, मां, रिश्तेदार और फिर दोस्त भी फंस गए। नौकरी के नाम पर 65 लाख रुपए से ज्यादा की जालसाजी की गई। इस मामले में डीआईजी के आदेश पर रामनगर पुलिस ने आरोपी रितेश पांडे व …

रामनगर,अमृत विचार। हल्द्वानी के रितेश पांडे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जालसाजी का ऐसा जाल बिछाया कि पिता, पुत्र, मां, रिश्तेदार और फिर दोस्त भी फंस गए। नौकरी के नाम पर 65 लाख रुपए से ज्यादा की जालसाजी की गई। इस मामले में डीआईजी के आदेश पर रामनगर पुलिस ने आरोपी रितेश पांडे व साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ठगी का आरोपी रितेश पांडे।

पीरूमदारा रामनगर निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 तक भारतीय सेना में कार्यरत था। उसके साथ बटालियन में सुबेदार इन्द्र सिंह राठौर था और इन्द्र सिंह के जरिये उसकी मुलाकात जेल रोड चौराहा हल्द्वानी निवासी रितेश पांडे पुत्र मोहन चन्द्र से हुई।

आरोपी रितेश ने उन्हें बताया कि उसकी सचिवालय देहरादून में जान-पहचान और कई मंत्रियों व सचिवों के साथ उठना बैठना है। कहा, सेना से रिटायरमेंट ले लो मैं पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवा दूंगा। इसके एवज में रितेश ने 11 लाख रुपए ले लिए। जबकि गजेंद्र की पत्नी उर्मिला को सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर नियुक्ति कराने के लिए दो लाख 35 हजार रुपए ले लिए। फिर गजेंद्र के साले विजय सिंह रावत पुत्र कुन्दन सिंह रावत निवासी राजपुर हल्दुआ रामनगर से रेलवे में टीटी की नौकरी के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए ले लिए।

फिर रितेश व इन्द्र ने गजेंद्र के मामा पूरन सिंह उनके बेटे लक्ष्मण सिंह व कबीर सिंह की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 11 लाख ले लिए। इसके साथ गजेंद्र के मित्र हरीश कुमार एक लाख, हरि बल्लभ से ढाई लाख व दिनेश लाल से साढ़े चार लाख रुपए, हरीश नेगी 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथलेश भट्ट से पांच लाख ठगे। पुलिस ने रितेश के साथ चंद्र सिंह, गणेश चन्द्र व सलीम ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बताते चलें कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी रितेश पांडे के काले कारनामों का किस्सा यहीं तक नहीं थमा है। ऐसे दर्जनों लोग हैं जो रितेश पांडे की ठगी का शिकार हुए हैं।

यह भी पढ़ें – वाह री मुखानी पुलिस! झूठी रिपोर्ट लगाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को कर दिया गुमराह

हल्द्वानी: वाह री ! मुखानी पुलिस, झूठी रिपोर्ट लगाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को कर दिया गुमराह

मूलरूप से अल्मोड़ा और वर्तमान में कमलुवागांजा रोड हल्द्वानी निवासी नवीन चंद्र जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि कोरोनाकाल में नौकरी दिलाने के नाम पर भी रितेश पांडे ने उनसे भी करीब साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी की। पिछले छह महीने से वह मुखानी पुलिस और कोतवाली हल्द्वानी के चक्कर काट रहे हैं। सीएम पोर्टल में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई लेकिन हर बार पुलिस ने बगैर कार्रवाई के ही जांच को खत्म कर दिया। अब तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उन्होंने बताया कि इस मामले से सीओ ऑपरेशन को शिकायती पत्र भी सौंपा है। हालांकि सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी ने उन्हें जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।