नये मतदाता जोड़ने के लिए डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे : वंदना त्रिवेदी

हरदोई। जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान रविवार को चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत बीएलओ ने नये मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करने के लिए व पता परिवर्तन के सम्बन्ध में फार्म भरवाया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि नये मतदाता जोड़ने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा …
हरदोई। जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान रविवार को चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत बीएलओ ने नये मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करने के लिए व पता परिवर्तन के सम्बन्ध में फार्म भरवाया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि नये मतदाता जोड़ने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा हैं। अधिकारियों की तरफ से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
अपार जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नये मतदाता बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य समय से पूरा किया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की तरफ सोमवार को मानव श्रृखला बनायी जायेगी।
श्रृखला का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से भी अपील की है कि वे मतदाताओं को जागरूक करने में अपना योगदान देते रहे। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है।
पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा पेड़ों का कटान
कोरोना आया तो आक्सीजन की डिमांड बढ़ी और लाखों लोगों की जान आक्सीजन न मिलने से चली गई। इसके बाद सरकार ने पेड़ों के संरक्षण को लेकर बिगुल फूऔक दिया। प्रदेश सरकार ने भी फरमान जारी कर दिया कि पेड़ों का संरक्षण न होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी लेकिन क्या इस फरमान का असर पड़ा है तो शायद नहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-रायबरेलीः पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा पेड़ों का कटान, कैसे बचेगी प्राण वायु?