धनबाद जज हत्याकांड केस: CBI कोर्ट ने दोषियों को सुनाई आजीवन कठोर कारावास की सजा

धनबाद जज हत्याकांड केस: CBI कोर्ट ने दोषियों को सुनाई आजीवन कठोर कारावास की सजा

रांची। सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मर्डर केस में हत्या के दो दोषियों को मौत तक कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं इससे पहले 28 जुलाई को अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया था। जज को ऑटोरिक्शा से कुचले जाने के …

रांची। सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मर्डर केस में हत्या के दो दोषियों को मौत तक कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं इससे पहले 28 जुलाई को अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया था। जज को ऑटोरिक्शा से कुचले जाने के ठीक एक साल बाद सीबीआई की स्पेशल अदालत ने दोनों आरोपियों को हत्या का दोषी ठहराया था।

स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने शनिवार को धनबाद जज हत्याकांड में दोनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बता दें कि 49 वर्षीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद 28 जुलाई 2021 को सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां उन्हें तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा ने पीछे से टक्कर मारकर उसमें सवार आरोपी फरार हो गए थे। जोरदार टक्कर की वजह से जज की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार लटका, अब सचिव करेंगे मंत्री और राज्य मंत्रियों के कार्य