जिला अस्पताल में कई स्थानों पर पनप रहा डेंगू-मलेरिया का लार्वा, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। शहर से लेकर देहात तक लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग ही अनियमितताओं को नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ जिला अस्पताल में नजर आ रहा है। परिसर में कई स्थानों पर जलभराव होने के चलते उसमें …
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। शहर से लेकर देहात तक लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग ही अनियमितताओं को नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ जिला अस्पताल में नजर आ रहा है। परिसर में कई स्थानों पर जलभराव होने के चलते उसमें मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि दिन भर जिम्मेदारों की चहल कदमी रहती है, लेकिन इस ओर किसी की नजर नहीं पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी ने सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की मीटिंग
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 8 बच्चे भर्ती हैं। यहां पूरे दिन यहां तीमारदारों का आवागमन भी रहता है, लेकिन वार्ड से निकलते ही मुख्य द्वार के बाहर पानी में बड़ी संख्या में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। दिन भर वार्ड का गेट भी खुला रहता है ऐसे में बच्चों और तीमारदारों को संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन कक्ष के बाहर और पैथोलॉजी लैब के बाहर भी जलभराव में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं।
डेंगू वार्ड मरीजों से फुल
डेंगू के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल स्थित 28 बेड के हार्ट वार्ड को डेंगू वार्ड बनाया गया है बावजूद इसके मरीजों को भर्ती करने का संकट है। लगातार बेड बढ़ाने के बाद भी ओपीडी में आने वाले मरीजों में डेंगू या मलेरिया की पुष्टि होने के बाद भर्ती होने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है।
सीवरेज की दिक्कत की वजह है आए दिन जलभराव हो जाता है। समय-समय पर सफाई भी कराई जाती है। जहां भी मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं वहां टीम को भेजकर लार्वा को नष्ट कराकर सफाई कराई जाएगी।-डा. मेघ सिंह, एडीएसआईसी
ये भी पढ़ें- बरेली: यूपी में यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी की इच्छा, बाकी निर्णय सरकार को लेना है- भूपेंद्र चौधरी