Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 23 गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर बोले- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 23 गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर बोले- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा जहांगीरपुरी घटना के हर पहलू की जांच के लिए हमने 14 दलों का गठन किया है। साथ ही उन्होंने कहा अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई …

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा जहांगीरपुरी घटना के हर पहलू की जांच के लिए हमने 14 दलों का गठन किया है। साथ ही उन्होंने कहा अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से हिंसा को रोकने की पूरी कोशिश की गई थी और फिलहाल सीसीटीवी की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 23 लोगों में 8 के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-

मोदी करेंगे दुनिया के पहले वैश्विक परंपरागत औषधि केंद्र का उद्धाघन