‘होवे मैं होवा’ में जिमी शेरगिल के साथ काम कर रोमांचित हैं डेलबार आर्य, शेयर किया एक्सपीरियंस

‘होवे मैं होवा’ में जिमी शेरगिल के साथ काम कर रोमांचित हैं डेलबार आर्य, शेयर किया एक्सपीरियंस

मुंबई। पंजाबी सिनेमा की जानीमानी एक्ट्रेस डेलबार आर्य फिल्म ‘तू होवे मैं होवा’ में जिमी शेरगिल के साथ काम कर रोमांचित है। एक्ट्रेस पहली बार अभिनेता जिमी शेरगिल, सज्जन अदीब के साथ तू होवेन मैं होवन में स्क्रीन स्पेस साझा कर रही है। डेलबर ने कहा, मैं जिमी शेरगिल और सज्जन अदीब जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं …

मुंबई। पंजाबी सिनेमा की जानीमानी एक्ट्रेस डेलबार आर्य फिल्म ‘तू होवे मैं होवा’ में जिमी शेरगिल के साथ काम कर रोमांचित है। एक्ट्रेस पहली बार अभिनेता जिमी शेरगिल, सज्जन अदीब के साथ तू होवेन मैं होवन में स्क्रीन स्पेस साझा कर रही है।

डेलबर ने कहा, मैं जिमी शेरगिल और सज्जन अदीब जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए बहुत खुश और रोमांचित हूं। कहानी कुछ ऐसी है जिसे दर्शक वास्तव में पसंद करेंगे और उन्हें हंसाएंगे जब तक उनके आँसू नहीं निकल ते, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग में जो मजा आया, वह मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है और मैं अपने दर्शकों के लिए भावनाओं के रोलर कोस्टर का सामना करने का इंतजार नहीं कर सकती।

फिल्म में कुलराज रंधावा और अनीता देवगन भी अहम भूमिका है। वकील सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही सामने आयेगी।

पढ़ें-तापसी पन्नू की ‘दोबारा’ का ट्रेलर Out, जल्द रिलीज होगी फिल्म