बरेली: फसल बर्बाद होने पर कर्ज की टेंशन से एक किसान ने लगाई फांसी, एक को पड़ा हार्ट अटैक

बरेली: फसल बर्बाद होने पर कर्ज की टेंशन से एक किसान ने लगाई फांसी, एक को पड़ा हार्ट अटैक

बरेली, अमृत विचार। सूखे के बाद अब बारिश और तेज हवाओं ने किसान की कमर तोड़ दी। किसान को धान आदि की फसल से कुछ आस थी। लेकिन बेमौसम हुई आफत की बारिश ने किसानों को पूरी तरह तोड़ दिया। जिसका असर अब नजर आने लगा है। लगभग 60-70 फीसदी धान और मिर्च समेत कई …

बरेली, अमृत विचार। सूखे के बाद अब बारिश और तेज हवाओं ने किसान की कमर तोड़ दी। किसान को धान आदि की फसल से कुछ आस थी। लेकिन बेमौसम हुई आफत की बारिश ने किसानों को पूरी तरह तोड़ दिया। जिसका असर अब नजर आने लगा है। लगभग 60-70 फीसदी धान और मिर्च समेत कई फसल बर्बाद हो गईं है।

ये भी पढ़ें- बरेली: निजी कॉलेज में छात्रों में हुई जमकर मारपीट, एक छात्र घायल

जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बारिश और तेज हवाओं के चलते धान के साथ मिर्च की खेती बर्बाद हो गई है। फसल बर्बाद होने के साथ सिर पर लोन ने अब चिंता बढ़ा दी है।

गांव टीहरखेड़ा निवासी किसान चेतराम की बारिश में पूरी तरह फसल बर्बाद हो गई। उनके बेटे ने बताया केसीसी भुगतान को लेकर बैंक कर्मचारी उन्हें परेशान कर रहे थे। फसल गवाने के बाद उनको लोन की चिंता सताने लगी जिसके चलते उनकी बीती रात मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना में हाईवे से सटे गांव छतिया निवासी 50 वर्षीय मदन पाल ने में फसल बर्बाद होने पर केसीसी भुगतान को लेकर किसान अपने मकान के पीछे पड़ी खपरैल में अंगोछे से फंदा डालकर फांसी लगा ली। फसल बर्बाद होने पर अब किसान पूरी तरह टूट चुका है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की करवा चौथ की खरीदारी, करेंगी सोलह सिंगर