क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डिज्नी स्टार के साथ किया करार, भारत में सभी मैचों का करेगा प्रसारण
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि उसने में देश में होने वाले क्रिकेट मैचों के भारत में प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ सात साल का करार किया है। यह करार 2023-24 से शुरू होगा जिसमें डिज्नी स्टार भारत में बिग बैश लीग और महिला बिग बैश लीग के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया …
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि उसने में देश में होने वाले क्रिकेट मैचों के भारत में प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ सात साल का करार किया है। यह करार 2023-24 से शुरू होगा जिसमें डिज्नी स्टार भारत में बिग बैश लीग और महिला बिग बैश लीग के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण करेगा। डिज्नी स्टार सोनी का स्थान लेगा, जिसके पास 2017-18 के सत्र से ऑस्ट्रेलियाई अधिकार हैं।
The seven-year deal commencing in 2023-24 will see Disney Star televise Men’s & Women’s International matches played in Australia as well as the @BBL and @WBBL.
— Cricket Australia (@CricketAus) July 24, 2022
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ‘‘हमें 2023-24 के सत्र से डिज्नी स्टार के साथ इस नयी भागीदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। डिज्नी स्टार भारत में खेल का पर्याय है और हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’
क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है भारत
भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है। यहां क्रिकेट फैंस की संख्या सबसे ज्यादा है और बड़ी संख्या में फैंस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी जानते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा बिग बैश लीग और घरेलू क्रिकेट के मैच भी भारत में देखे जाते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने हॉटस्टार के साथ करार करने के बाद खुशी जताई है। डिजनी स्टार ने हाल ही में 2023-27 तक इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी प्रसारण अधिकार भी जीते थे। हालांकि, आईपीएल के डिजिटल प्रसारण के अधिकार अब वायकॉम 18 ग्रुप के पास हैं। पहले ये अधिकार भी हॉटस्टार के पास थे।
ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा के कमाल पर मां ने जमकर किया डांस, बोलीं- सारे सपने पूरे किए