सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनी जनता की फरियाद, अधिकारियों को दिये यह निर्देश

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मभूमि गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला पहुंचकर गायों को गुड़ और बिस्किट खिलाया और उन्हें दुलारा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार के बाहर जनता दरबार लगाया, और एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचकर …
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मभूमि गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला पहुंचकर गायों को गुड़ और बिस्किट खिलाया और उन्हें दुलारा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार के बाहर जनता दरबार लगाया, और एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचकर उनकी फरियाद सुनी और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के निस्तारण के आदेश दिए।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
मंदिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे। वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया। प्रशासन से जुड़े मामलों का समस्यात्मक आवेदन पत्र उन्होंने जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को दिया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीएम योगी पहुंचे धर्म नगरी अयोध्या, जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण