Chopper Crash: CDS जनरल रावत के साथ हादसे में इकलौते बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज के दौरान निधन
बेंगलुरु। तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में इकलौते बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया। इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हुआ है। हेलिकॉप्टर हादसे में हुई चोटों के वजह से उनकी हालत …
बेंगलुरु। तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में इकलौते बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया। इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हुआ है। हेलिकॉप्टर हादसे में हुई चोटों के वजह से उनकी हालत पिछले कुछ दिनों से काफी नाजुक बनी हुई थी। जिसके चलते वह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था।
लेकिन हालत नाजुक होने के कारण आज सुबह उनका निधन हो गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में 08 दिसंबर 21 को हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था। इंडियन एयरफोर्स ने उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है।
इसे भी पढ़ें…
लखीमपुर खीरी मामला: राहुल ने एसआईटी रिपोर्ट पर लोकसभा में कार्यस्थगन का दिया नोटिस