महाविनाशक हीटवेव से उबल रहा चीन, टूटा 60 साल का रिकॉर्ड

महाविनाशक हीटवेव से उबल रहा चीन, टूटा 60 साल का रिकॉर्ड

बीजिंग। चीन के कुछ प्रांत भीषण गर्मी तथा लू की चपेट में है और प्रचंड गर्मी ने करीब 61 वर्ष का रिकॉर्ड ताेड़ा है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान प्रशासन ने एक बयान में कहा गया कि व्यापक अध्ययनों से पता चलता है कि हमारे देश में उच्च तापमान और असामान्य गर्मी के साथ यह क्षेत्रीय घटना …

बीजिंग। चीन के कुछ प्रांत भीषण गर्मी तथा लू की चपेट में है और प्रचंड गर्मी ने करीब 61 वर्ष का रिकॉर्ड ताेड़ा है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान प्रशासन ने एक बयान में कहा गया कि व्यापक अध्ययनों से पता चलता है कि हमारे देश में उच्च तापमान और असामान्य गर्मी के साथ यह क्षेत्रीय घटना जारी रहेगी तथा इसकी तीव्रता में वृद्धि होगी। इस वर्ष 15 अगस्त तक, चीन में 64 दिनों तक असामान्य गर्मी दर्ज की गई जबकि पिछला रिकॉर्ड 2013 में 62 दिनों का था।

मौसम विज्ञानियों ने 1,680 मौसम स्टेशनों का डेटा एकत्र किया है, जिन्होंने 35 डिग्री सेल्सियस (95 डिग्री फ़ारेनहाइट) से ऊपर तापमान दर्ज किया और 1,426 स्टेशनों ने तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया। कुल 262 स्टेशनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया जो कि एक रिकॉर्ड भी है क्योंकि 2013 में केवल 187 स्टेशनों ने ऐसा तापमान दर्ज किया था। चीन के उत्तर-पश्चिमी हुबेई प्रांत के झुशान काउंटी के एक मौसम केंद्र ने तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। चोंगकिंग की दक्षिण-पूर्वी नगर पालिका ने 44.5 डिग्री सेल्सियस, उत्तरी हेबेई प्रांत के लिंगशॉ काउंटी में 44.2 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। एक जून से 15 अगस्त की अवधि में, उच्च तापमान वाले दिनों की राष्ट्रीय औसत संख्या 12 थी जो असामान्य रूप से गर्म मौसम के बिना वर्षों में इसी अवधि में दर्ज की गई तुलना में 5.1 दिन अधिक है। देश के कुछ क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी अगले सात से 10 दिनों तक रहने का अनुमान है।

चीन में सूखे के चलते घरों व कारखानों में की जा रही है बिजली कटौती
चीन के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में सूखे की स्थिति की वजह से जलाशयों में पानी की कमी हो गयी है जिससे पनबिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसके बाद बिजली की कटौती की जा रही है। बुधवार को प्रकाशित खबरों के मुताबिक, सिचुआन प्रांत में सौर पैनल निर्माताओं के साथ ही सीमेंट और यूरिया उत्पादन करने वाली कंपनियों को बंद कर दिया गया है उत्पादन कम कर दिया गया है। उन्हें पांच दिन तक बिजली की बचत करने का निर्देश दिया गया है। तापमान के बढ़ने के बीच एयर कंडीशन के लिए बिजली की बढ़ती मांग और जलाशयों में पानी की कमी के बाद प्रशासन ने उक्त आदेश दिया है।

प्रांतीय सरकार ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि बिजली आम लोगों के लिए छोड़ दी जाए। सिचुआन के आर्थिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मुताबिक, प्रांत की आबादी 9.4 करोड़ है और पनबिजली जलाशयों का स्तर इस महीने में करीब आधा रह गया है। शंघाई के अखबार ‘द पेपर’ ने खबर दी है कि सिचुआन के शहर डाझुओ में बिजली आपूर्ति कंपनी ने इस हफ्ते ढाई घंटे तक बिजली कटौती लागू की थी लेकिन इस कटौती को बुधवार को बढ़ाकर तीन घंटे तक कर दिया गया। ‘सिक्यूरिटीज़ टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, चेंगडू शहर में कार्यालयों को अपने एयर कंडीशन बंद करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई शोध: 98 प्रतिशत परिवार अंग्रेजी के अलावा बोलते है अन्य भाषा