चीन ने फिर लगाया अड़ंगा, मुंबई हमले के दोषी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव पर लगाई रोक

संयुक्त राष्ट्र । चीन ने संयुक्त राष्ट्र में मुंबई 26/11 हमले के दोषी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था।दरअसल,  साजिद मीर भारत के सबसे ज्यादा वांटेड आतंकवादियों में से एक है। वह मुंबई …

संयुक्त राष्ट्र । चीन ने संयुक्त राष्ट्र में मुंबई 26/11 हमले के दोषी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था।दरअसल,  साजिद मीर भारत के सबसे ज्यादा वांटेड आतंकवादियों में से एक है। वह मुंबई में 2008 के 26/11 हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी है।

चीन ने गुरुवार को अमेरिका की ओर से लाए उस प्रस्ताव पर रोक लगा दी, जिसके तहत मीर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के अंतर्गत वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना था और उसे काली सूची में डाला जाना था।

मीर को ‘मोस्ट वांटेड‘ आतंकी घोषित कर चुकी है अमेरिकी एजेंसी

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी एजेंसी एफबीआई पहले ही मीर ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकी घोषित कर चुकी है। एफबीआई ने मीर की गिरफ्तारी और दोषसिद्धि के लिए सूचना देने वाले के लिए $5 मिलियन तक का इनाम रखा है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही चीन ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर को भी ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका और भारत के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- यूक्रेन को लेकर भारत और चीन की टिप्पणी विश्व की चिंता को दिखाती है