मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 मई को जाएंगे केरल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दल ट्वेंटी-20 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 15 मई को केरल जाएंगे। श्री केजरीवाल को ट्वेंटी-20 ने 15 मई को अपने वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था जिसे …
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दल ट्वेंटी-20 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 15 मई को केरल जाएंगे। श्री केजरीवाल को ट्वेंटी-20 ने 15 मई को अपने वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
ट्वेंटी 20 के संस्थापक साबू जैकब ने कहा कि वह श्री केजरीवाल के आभारी हैं कि उन्होंने उनके निमंत्रण को शालीनता से स्वीकार किया। उन्होंने कहा,“ ‘आप’ की तरह ही ट्वेंटी 20 भी भारतीय राजनीतिक व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में विश्वास करती है। आम आदमी पार्टी ने हम जैसी पार्टियों को चुनावी सफलता हासिल करने और आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है।” ट्वेंटी 20 की स्थापना दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाल परिधान निर्माता काइटेक्स के एमडी साबू जैकब ने की थी।
ये भी पढ़ें- चंदौली में युवती की मौत पर बवाल, अखिलेश बोले- जानबूझकर कर मारा गया छापा, कोई नहीं मिलने पर बेटी की पीट-पीटकर ली जान