छत्तीसगढ़: कार्यक्रम से लौट रहे पूर्व सीएम डा.रमन ने रास्ते में गाड़ी रोककर लिया पान का स्वाद

छत्तीसगढ़: कार्यक्रम से लौट रहे पूर्व सीएम डा.रमन ने रास्ते में गाड़ी रोककर लिया पान का स्वाद

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी चहल पहल तेज हो गई है। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों ने भी प्रचार-प्रसार तेज कर दिए हैं। प्रचार-प्रसार में निकले दोनों दलों के नेता अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रचार अभियान के दौरान नेता कहीं चाय पर चर्चा कर रहे है तो बाजारों में जाकर खरीदारी भी …

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी चहल पहल तेज हो गई है। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों ने भी प्रचार-प्रसार तेज कर दिए हैं। प्रचार-प्रसार में निकले दोनों दलों के नेता अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रचार अभियान के दौरान नेता कहीं चाय पर चर्चा कर रहे है तो बाजारों में जाकर खरीदारी भी कर रहे हैं। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान को संभालने पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी निराले अंदाज में प्रचार अभियान में जुटे हैं।

बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के गंडई इलाके के पास ग्राम कृतबांस में प्रचार करने पहुंचे मंत्री लखमा वहां चल रहे नाचा पार्टी के साथ छत्तीसगढ़ी गाने महुआ झरे पर खुद ही थिरक उठे। प्रचार के दौरान मंत्री लखमा पहले काफी देर तक गाने में कलाकारों के साथ नाचते रहे। इसके बाद प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इधर शहर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सम्मेलन के बाद मुख्य मार्ग स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे।

कार्यक्रम खत्म कर लौट रहे पूर्व सीएम डा.रमन ने पुराना बस स्टैण्ड स्थित पान सेंटर में पान खाने रूके। अपने वाहन से उतरे और वहां दुकानदार बब्बू वासवानी से पान लेकर खाया। इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। पान खाने के बाद पूर्व सीएम डा रमन ने पान की मिठास की तारीफ की। उन्होंने इस वाकये को इंटरनेट मीडिया में भी शेयर किया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में मास्क लगाने पर लोगों को मिली राहत, नहीं देना होगा जुर्माना