शिव’राज’: चाय वाले ने कर दी डिप्टी कलेक्टर की पिटाई, देखें Video

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्टंट बाज को समझाना डिप्टी कलेक्टर को भारी पड़ गया। दरअसल, बुधवार सुबह डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर निकाय चुनाव के काउंटिंग सेंटर (पिपलियामंडी) जा रहे थे। तभी इस दौरान उन्हें रास्ते में बाइक पर स्टंट करते हुए एक …
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्टंट बाज को समझाना डिप्टी कलेक्टर को भारी पड़ गया। दरअसल, बुधवार सुबह डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर निकाय चुनाव के काउंटिंग सेंटर (पिपलियामंडी) जा रहे थे। तभी इस दौरान उन्हें रास्ते में बाइक पर स्टंट करते हुए एक युवक दिखाई दिया, जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने अपनी गाड़ी रोक उस युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन यह देखते ही चाय की गुमटी लगाने वाला एक व्यक्ति और उसकी पत्नी वहां आ गए, जहां इन दोनों ने ही डिप्टी कलेक्टर के साथ बहस करते हुए मारपीट कर दी।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है उन्होंने लिखा कि #मंदसौर में डिप्टी कलेक्टर की पिटाई! #ग्वालियर में दरोगा को धुना! @ChouhanShivraj जी, अराजकता का जंगलराज बढ़ता जा रहा है! मेरे #मध्यप्रदेश में भीड़ का इंसाफ भी बढ़ता जा रहा है! यदि नहीं संभाल पा रहे हैं, तो किसी और को मौका दे दीजिए! #अंधेरनगरी_मामाराजा
क्या है मामला ?
यह पूरा मामला मंदसौर के कृषि मंडी इलाके का है, जहां मेन रोड पर चाय की गुमटी लगाने वाले दंपत्ति ने डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्रता की है। वहीं इसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की तो वहीं प्रशासन ने दंपत्ति की चाय की गुमटी तोड़ दी। इस दौरान जैसे ही दंपत्ति को यह पता चला कि, उन्होंने जिसके साथ मारपीट की है, वह कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि डिप्टी कलेक्टर है, तो दोनों ही अफसर के हाथ पैर जोड़ते नजर आए।
उधर, डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट करने वाले दंपत्ति ने बताया कि, वह युवक और अधिकारी के पास बीच-बचाव करने गए थे, जहां डिप्टी कलेक्टर की उनसे उलझन हो गई, तो वहीं पुलिस ने दंपति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य अपराधों में एफ आई आर दर्ज कर ली है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दंपत्ति डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।
मौके पर जमा हो गई भारी भीड़
चाय वाले दंपत्ति और डिप्टी कलेक्टर के बीच हो रहे विवाद को देखते हुए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां इसके बाद चाय वाले दंपत्ति ने डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्रता करने की कोशिश की, वहीं इस पूरे मामले के बाद प्रशासन ने दंपति की चाय की गुमटी तोड़ दी है। दंपत्ति की चाय की गुमटी तोड़ने के मामले में अधिकारियों ने गुमटी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने की बात कही है।
चायवाले की सफाई
मनोहर का कहना है कि वह तो युवक और अधिकारी के पास बीच-बचाव करने गया था। डिप्टी कलेक्टर उल्टा उससे ही उलझ गए। पुलिस का कहना है कि दंपत्ति पर शासकीय काम में बाधा डालने, मारपीट और SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।

प्रशासन ने जेसीबी चलाकर गिराई गुमटी
बुधवार सुबह चाय-नाश्ते की गुमटी चलाने वाले पति-पत्नी ने डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट की। दोपहर में मावर ने वायडीनगर थाने में आवेदन दिया। इससे पहले ही मौके पर पहुंच प्रशासन ने गुमटी को तोड़ने की कार्रवाई कर दी। मामले में अधिकारी गुमटी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की बात कह रहे हैं।
#मंदसौर में डिप्टी कलेक्टर की पिटाई!#ग्वालियर में दरोगा को धुना!@ChouhanShivraj जी,
अराजकता का जंगलराज बढ़ता जा रहा है! मेरे #मध्यप्रदेश में भीड़ का इंसाफ भी बढ़ता जा रहा है! यदि नहीं संभाल पा रहे हैं, तो किसी और को मौका दे दीजिए!#अंधेरनगरी_मामाराजा pic.twitter.com/AoYNJ3OJuW— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 22, 2022
ये भी पढ़ें : VIDEO : मुझे कैंसर है…जो बाइडेन के बयान पर मची हलचल, व्हाइट हाउस ने दी सफाई