केंद्र ने ठुकरायी झांकी, राज्य के आयोजनों में होगी शामिल- एम के स्टालिन

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घोषणा की है कि तमिलनाडु की जिस झांकी को देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल करने से इंकार कर दिया गया, उस झांकी को 26 जनवरी को राज्य में होने वाले आयोजनों में शामिल किया जायेगा। यहां जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा …
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घोषणा की है कि तमिलनाडु की जिस झांकी को देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल करने से इंकार कर दिया गया, उस झांकी को 26 जनवरी को राज्य में होने वाले आयोजनों में शामिल किया जायेगा। यहां जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस झांकी में स्वतंत्रता आंदोलन में तमिलनाडु के लोगों के योगदान को दर्शाया गया है और इसे राज्य में प्रमुख स्थानों पर ले जाया जाएगा।
इससे पहले चेन्नई में “ तमिलनाडु इन फ्रीडम स्ट्रगल” नाम से आयोजित की गयी चित्र प्रदर्शनी को अब देश के प्रमुख शहरों में भी लगाया जायेगा।स्वतंत्रता संग्राम मे हमारे राज्य की भूमिका किसी अन्य राज्य की तुलना में किसी भी तरह से कम नहीं है।दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल करने के लिए भेजी गयी झांकी को अस्वीकार किये जाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस झांकी को राज्य के गणतंत्र दिवस आयोजन में शामिल करने की घोषणा की है।
इस मामले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अपनी निराशा जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और तुरंत हस्तक्षेप की मांग की थी । जिसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्री स्टालिन को लिखे पत्र में बताया कि झांकियों का चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से और दिये गये दिशानिर्देशों के तहत ही किया गया है।
ये भी पढ़ें-
सीबीआई ने रिश्वत मामले में दिल्ली पुलिस के एएसआई को किया गिरफ्तार