हल्द्वानी: डीआईजी का आदेश दरकिनार, फरियादियों के लिए नहीं खुले एसएसपी और एएसपी आवास के द्वार

हल्द्वानी, अमृत विचार। फरियादियों के लिए डीआईजी कुमाऊं के कैंप कार्यालय के दरवाजे तो खुल गए, लेकिन एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत पूरे कुमाऊं में पुलिस अधिकारियों ने शिकायत प्रकोष्ठ के नाम पर कैंप कार्यालयों में खिड़की तक नहीं खोली है। दरअसल, विगत सप्ताह डीआईजी कुमाऊं डॉ. निलेश आनंद भरणे ने अपने कैंप कार्यालय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। फरियादियों के लिए डीआईजी कुमाऊं के कैंप कार्यालय के दरवाजे तो खुल गए, लेकिन एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत पूरे कुमाऊं में पुलिस अधिकारियों ने शिकायत प्रकोष्ठ के नाम पर कैंप कार्यालयों में खिड़की तक नहीं खोली है।
दरअसल, विगत सप्ताह डीआईजी कुमाऊं डॉ. निलेश आनंद भरणे ने अपने कैंप कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ खोलने और सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार खुद शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध होने की बात कही थी। हालांकि शिकायत प्रकोष्ठ खोलने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब हल्द्वानी कैंप कार्यालय में विधिवत इसकी शुरुआत कर दी गई है। फरियादी अब कैंप कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी की बगल में एसआईटी भवन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 05946-283601 भी जारी किया गया है। शिकायतकर्ता रेंज कार्यालय नैनीताल या कैंप कार्यालय हल्द्वानी में किसी भी दिन स्वयं आकर या डाक से अपनी शिकायतों दर्ज करा सकते हैं।
‘पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग’ पुलिस महानिदेशक का सिद्वांत है, जिसके तहत शिकायत प्रकोष्ठ खोले जा रहे हैं। जो अधिकारी इस आदेश का पालन नहीं करेगा उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। – डॉ. निलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं