बुलंदशहर : महिला निरीक्षक ने सहकर्मियों पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बुलंदशहर : महिला निरीक्षक ने सहकर्मियों पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले के आपूर्ति विभाग में तैनात महिला निरीक्षक ने अपने कार्यालय के तीन सहकर्मियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पूर्व में डीएसओ के खिलाफ की गई शिकायत में बयान दर्ज न कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों …

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले के आपूर्ति विभाग में तैनात महिला निरीक्षक ने अपने कार्यालय के तीन सहकर्मियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पूर्व में डीएसओ के खिलाफ की गई शिकायत में बयान दर्ज न कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से धमकी दी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक मीनाक्षी तोमर ने डीएम सीपी सिंह को शिकायत देकर बताया कि वह पूर्ति कार्यालय में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। पिछले दिनों जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह, पूर्ति लिपिक योगेंद्र सिंह और लिपिक राजबीर सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत की जांच चल रही है। अब शिकायत को वापस लेने के लिए अधिकारी व लिपिक मिलकर दबाव बना रहे हैं। जब शिकायत वापस लेने से इनकार किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।

इस पूरे मामले की शिकायत महिला अधिकारी ने डीएम से भी की है। महिला ने आरोप लगाया कि विभिन्न जिलों में तैनाती के दौरान अभय प्रताप सिंह के खिलाफ संबंधित कार्यालय की महिला अधिकारियों द्वारा अभद्रता की शिकायतें की गई थीं।

जबकि महिला निरीक्षक द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर डीएसओ अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें हैं। आय से अधिक संपत्ति और लगातार अवैध उगाही में लिप्त होने के मामले की एडीएम प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें –काशीपुर: महिला उपनिरीक्षक से मोबाइल पर अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

22 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन ईरान के बादशाह नादिर शाह ने अपनी फौज को दिल्ली में नरसंहार का दिया था हुक्म
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट