बिजनौर: भगवान गणेश की मूर्ति खंडित करने पर तनाव, हंगामा

बिजनौर: भगवान गणेश की मूर्ति खंडित करने पर तनाव, हंगामा

बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। दशहरे के एक दिन पहले चांदपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। असमाजिक तत्वों ने मुख्य बाजार स्थित भूमिया देवी मंदिर में लगी भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित कर दिया। मंगलवार को दिन निकलने पर जब हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो वह आक्रोशित हो गए। …

बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। दशहरे के एक दिन पहले चांदपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। असमाजिक तत्वों ने मुख्य बाजार स्थित भूमिया देवी मंदिर में लगी भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित कर दिया। मंगलवार को दिन निकलने पर जब हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो वह आक्रोशित हो गए। मौके पर जाकर उन्होंने हंगामा करते असमाजिक तत्वों पर त्योहार से पहले क्षेत्र का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने मूर्ति स्थापित कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

स्थानीय सब्जी मंडी के सामने स्थित माता भूमिया देवी का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में कई भगवान की मूर्तियां स्थापित हैं। जबकि मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित हैं। रोजमर्रा की तरह सोमवार की रात को पुजारी सुनील शर्मा मंदिर बंद करके चले गए। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे जब वह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो नजारा देख होश उड़ गए। रात को किसी शरारती तत्व ने भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित कर दिया था। इसकी जानकारी कुछ देर में क्षेत्र में फैल गई। जानकारी मिलने पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर आ गए। यहां पर उन्होंने हंगामा किया।

उनका आरोप था कि क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले भी कुछ असमाजिक तत्वों ने मंदिर परिसर के अंदर अंडे फेंक दिए थे। उनका कहना था कि हर वक्त मंदिर के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ सुनीता दाहिया व थाना प्रभारी सतीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों की पुलिस से भी नोकझोंक हुई। बाद में सीओ ने दोबारा मूर्ति की स्थापना कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इस मौके पर विकास गुप्ता, अमित गोयल, विशाल शर्मा, संजल अग्रवाल, विपिन कुमार, मंजीत चौधरी और मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- बांदा: बर्खास्तगी पर जाकर थमी चेयरमैन व सभासदों के बीच छिड़ी तकरार

ताजा समाचार

Dihuli Massacre : 44 साल 4 महीने बाद आया कोर्ट का फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा
नागपुर हिंसा पर विधान सभा भवन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, मंत्री नितेश राणे को हटाने की मांग 
PAK vs NZ : पाकिस्तान के Khushdil Shah ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Zakary Foulkes को मारा कंधा, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना 
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री बने अवधेश भदौरिया; व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत 
Hathras News : भूगोल के प्रोफेसर की अश्लील क्लास, 59 छात्राओं के साथ शूट किए ऐसे वीडियो...पोर्न साइट्स पर अपलोड
Bareilly: कुत्ता आगे आने से बेकाबू हुई बाइक...सड़क पर गिरे युवक की बस से कुचलकर मौत