बिजनौर: नाला खुदाई के दौरान हादसे में एक मजदूर की मौत

बिजनौर: नाला खुदाई के दौरान हादसे में एक मजदूर की मौत

बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव सीरबासुचंद में नाला निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा मजदूरों से कराई जा रही खुदाई के दौरान मदरसा जियाउल कुरान का मेन गेट गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। सीरबासुचंद निवासी तफसील अहमद 25 वर्ष पुत्र मौ. जाकिर मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत सीरबासुचंद के ठेकेदार द्वारा कराये …

बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव सीरबासुचंद में नाला निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा मजदूरों से कराई जा रही खुदाई के दौरान मदरसा जियाउल कुरान का मेन गेट गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।

सीरबासुचंद निवासी तफसील अहमद 25 वर्ष पुत्र मौ. जाकिर मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत सीरबासुचंद के ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे नाला निर्माण में मजदूरी करने गया था। नाला निर्माण के लिए खुदाई के दौरान पास ही मदरसा जियाउल कुरान सीरबासुचंद का बड़ा मेन गेट बना था जिसके ऊपर भारी छज्जा बना हुआ था। उसकी नींव तक खुदाई होने के कारण गेट मजदूर के ऊपर गिर गया।

जिससे मजदूर तफसील अहमद की छज्जे के लिंटर की नीचे दबने से मौत हो गई। उसकी शादी दो साल पहले गुलिस्तां से हुई थी उसका एक वर्ष का पुत्र मौ. शायान है। इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने घर ले गए।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ससुराल वालों ने की गर्भवती महिला से मारपीट, मुकदमा दर्ज