बिजनौर: छत पर टहल रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। थाना जसपुर के गांव बड्योवाला निवासी हफीज 35 वर्ष पुत्र हुसैन अहमद का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर कुरैशी निवासी याकूब पुत्र नन्हे की पुत्री सलमा के साथ हुआ था। हफीज ससुराल में आया था। वह ससुराल के अब्दुल वली पुत्र नन्हे के निर्माणधीन मकान की छत …
बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। थाना जसपुर के गांव बड्योवाला निवासी हफीज 35 वर्ष पुत्र हुसैन अहमद का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर कुरैशी निवासी याकूब पुत्र नन्हे की पुत्री सलमा के साथ हुआ था। हफीज ससुराल में आया था। वह ससुराल के अब्दुल वली पुत्र नन्हे के निर्माणधीन मकान की छत पर टहल रहा था। जहां पर करंट लगने पर हफीज सड़क पर गिर पड़ा, जहां पर निर्माणधीन मकान से एक ईंट भी हफीज के सिर पर गिर गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और कार्रवाई की।
40 लीटर शराब के साथ पकड़ा
बढ़ापुर । पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव भूमिदान कलोनी निवासी लखविंदर उर्फ लक्की पुत्र दर्शन सिंह को भूमिदान कलोनी से बघनला जाने वाले रास्ते से अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में पुलिस ने बताया कि शराब को पड़ोसी गांव में बेचने के लिए लेकर जा रहा था। थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है तथा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है।
ये भी पढ़ें:- संभल: दोस्तों के साथ जंगल गए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप