बिजनौर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। नगीना कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें भी बरामद की हैं। पूछताछ में उन्होंने बिजनौर के अलावा सीमावर्ती राज्यों से भी बाइक चोरी करने की घटना कबूल की है। उन्होंने बताया कि …
बिजनौर, अमृत विचार। नगीना कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें भी बरामद की हैं। पूछताछ में उन्होंने बिजनौर के अलावा सीमावर्ती राज्यों से भी बाइक चोरी करने की घटना कबूल की है। उन्होंने बताया कि चेसिस नंबर व नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बाइक बेच देते थे। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है।पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।
बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि नगीना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात नगीना-रायपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी करके चांदपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुरी निवासी मोंटी उर्फ सरजीत सिंह, थाना मंडावली के ग्राम सिकरोडा नवादा निवासी अंकित, नगीना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघाला निवासी नैमिशरण उर्फ सुक्के और लक्की को गिरफ्तार कर लिया । साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
पकड़े गए लोगों के पास से मौके से चोरी की तीन बाइक व चार तमंचे बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि बाद में उनकी निशानदेही पर नगीना-नहटौर मार्ग पर होटल के पीछे से एक गन्ने के खेत से 12 अन्य चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। पूछताछ में बताया कि वह बिजनौर के अलावा पड़ोसी जिले व सीमावर्ती राज्यों से वाहन चोरी करके लाते हैं। बाद में नंबर प्लेट व चेसिस नंबर बदलकर उसे सस्ते दामों में बेच देते हैं। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह बाल अपचारी को भी अपने साथ रखते थे, ताकि किसी को शक न हो। एसपी के अनुसार सभी शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डीआईजी की हाईप्रोफाइल क्राइम मीटिंग में थानेदारों के छूटे पसीने