बहराइच में 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, डीएम ने दिए निर्देश, जानें वजह
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत में होने वाले शासकीय लेन-देन को सुचारू रूप से करने के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, सभी आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि 30 मार्च 2025 (रविवार) और 31 मार्च 2025 (ईद-उल-फितर, सार्वजनिक अवकाश) को कोषागार और सरकारी लेन-देन का कार्य करने वाली बैंक शाखाएँ खुली रहेंगी।
यह फैसला वित्तीय वर्ष के अंत में होने वाले अत्यधिक सरकारी लेन-देन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी आहरण वितरण अधिकारी कोषागार में बिल प्रस्तुत करने और बैंकों में शासकीय जमा संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि इसके बावजूद भी किसी आहरण वितरण अधिकारी का बजट लैप्स होता है, तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारी का होगा।
यह भी पढ़ें- बहराइच: 'एक बोतल पर एक फ्री' ऑफर के खिलाफ सड़क पर उतरी AAP, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
