बरेली में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली संकट, विधायकों ने अधिकारियों से की तैयारी की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: विकास भवन सभागार में शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ डीए और अन्य विभागों के अफसरों की मासिक समन्वय बैठक हुई। बैठक में सांसद, विधायकों ने कई मुद्दे उठाए। गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर अभी से तैयारी पूरी करने और बंदरों की समस्या से भी निजात दिलाने के मामले भी उठे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को दूर किया जाएगा।

बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में शाम साढ़े चार बजे के बाद बैठक शुरू हुई। फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि उन्होंने पिछली बैठक में फरीदपुर-बुखारा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग-352सी पर निर्माणाधीन सेतु की पड़ेरा मार्ग की ओर अतिरिक्त भुजा का निर्माण कराए का मामला उठाया था। अधिशासी अभियंता नगर निगम ने बताया कि तकनीकी रूप से यह कार्य कराना संभव नहीं है, इस पर लिखित में देने के लिए कहा गया।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्या ने बिजली का मुद्दा उठाया। कहा कि पिछले दो साल से बिजली की समस्या लोगों को परेशान करती है, जबकि पांच साल पहले स्थिति ठीक थी। गर्मी शुरू हो गई है। तापमान बढ़ रहा है। बिजली नहीं मिलने पर जनता परेशान होगी। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के पास फोन आएंगे, इससे अधिकारियों को दिक्कतें होंगी। विधायकाें ने कहा कि समय से समस्या दूर कर ली जाए।

बिजली अधिकारियों ने कहा कि ट्रांसफार्मर अपग्रेड कर लिए गए हैं। पीएम सूर्य घर योजना में धीमी प्रगति में तेजी लाने के लिए भी कहा। वन मंत्री अरुण कुमार के भाई अनिल सक्सेना ने कहा कि शहर में बंदरों को पकड़ा जा रहा है, मगर समस्या दूर नहीं हुई है।

एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ने बीडीए उपाध्यक्ष से कहा कि बीडीए का दायरा लगातार बढ़ रहा है। फरीदपुर पहुंचने में दो-ढाई किलोमीटर बचा है। किसानों की जमीनों का अधिग्रहण आवश्यकता अनुसार किया जाए। जमीन बिकने के बाद किसानों काे खरीदने में दिक्कत होती है। बैठक में मुड़िया भीकमपुर के टूटा पुल और पनवडियां-बरगवां मार्ग पर किच्छा नदी के पुल के निर्माण का मामला उठा।

डीएम ने जिला पंचायत से एनओसी लेकर पीडब्लूडी को हैंडओवर करने के लिए कहा। धरौरा माफी और डोहरा में नगर निगम, जिला पंचायत ने विकास कार्य कराने असमर्थता दिखाई। डीएम ने नियमानुसार इन क्षेत्रों में जल निकासी, रोड निर्माण के कार्य कराने के लिए कहा। बैठक में मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नवाबगंज विधायक बाेले, विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं
नवाबगंज विधायक ने बैठक में कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन में बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से एक कनेक्शन पर कई कनेक्शन चलाए जा रहे हैं। कहा कि, ऐसा विभाग की मिलीभगत के मुमकिन नहीं है। इस मामले में विजिलेंस के साथ टीम बनाकर कार्रवाई की जाए। अवैध विद्युत कनेक्शनों के मामले में अभियान चलाकर की कार्रवाई का विवरण रखा गया।

तीन दिन में अमान्य कर दी जाती जांच रिपोर्ट, यह ठीक नहीं
एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने एक अस्पताल का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एक अस्पताल में कराई गई जांचें तीन दिन के अंतराल में ही दूसरे अस्पताल में अमान्य कर दी जाती हैं। यह स्थिति सही नहीं है। उन्होंने इस पर अंकुश लगाने की बात कही।

एमएलसी ने बीसलपुर तिराहा से भुता की ओर जाने वाले खराब मार्ग की समस्या रखी। बताया गया कि इस रोड पर पीलीभीत बाईपास से नकटिया नदी सेतु तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य अवस्थापना विकास निधि के तहत शासन से स्वीकृत हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली नगर निगम का 833 करोड़ का बजट पास, विकास कार्यों के लिए हर वार्ड को मिलेगा एक करोड़

संबंधित समाचार