बिजनौर: दो दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार । शराब माफियाओं के खिलाफ शिथिलता पाए जाने पर पुलिस कप्तान ने दो दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जिससे पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस कप्तान के तेवर देखकर जिले के पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है। पुलिस कप्तान ने दो टूक …
बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार । शराब माफियाओं के खिलाफ शिथिलता पाए जाने पर पुलिस कप्तान ने दो दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जिससे पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस कप्तान के तेवर देखकर जिले के पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है।
पुलिस कप्तान ने दो टूक कहा है कि अगर भविष्य में जेल से छूटे हुए अपराधियों पर यदि निरोधात्मक कार्रवाई में शिथिलता पाई जाती है तो थाना प्रभारी सहित अन्य के खिलाफ भी दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी । जानकारी के अनुसार कोतवाली नजीबाबाद के मकबरा निवासी शराब माफिया राहुल शर्मा पर इससे पूर्व करीब सात मुकदमे दर्ज हैं।
जो जेल से छूटकर आने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। बताया जाता है कि राहुल शर्मा पर पुलिस विभाग की ओर से हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई भी की गई, लेकिन फिर भी वह अपने धंधे को बडे़ ही ठाठ-बाट के साथ चला रहा था। विभागीय जांच में पाया गया कि राहुल शर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर नहटौर के हल्का नं. तीन में बडे़ पैमाने पर अपमिश्रित शराब की तस्करी कर रहा है।
इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान की ओर से क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को जांच सौपी गई थी। जिसमे स्थानीय चौकी इंचार्ज धीरज सिंह नागर और पुलिस कर्मी आशीष त्यागी की अपराध नियंत्रण में उपेक्षा पूर्ण कार्य एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता पाये जाने पर पुलिस कप्तान की ओर से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिसमें जाब्तागंज चौकी इंचार्ज धीरज सिंह नागर, कास्टेबल आशीष त्यागी, उपनिरीक्षक नहटौर योगेन्द्र शर्मा तथा आरक्षी ओमेन्द्र नहटौर शामिल है ।
नहटौर में पकडें गये थें सात शराब माफिया
पुलिस विभाग की नींद उस वक्त खुली जब पांच दिन पहले शराब माफिया राहुल शर्मा सहित सात लोगों को स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पाकर अपमिश्रित शराब की भारी मात्रा के साथ नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर से पकड़ लिया था। पकडे़ गये अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि वह करीब छह माह से अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं।
सभी मिलकर अवैध शराब का निष्कर्षण कर बोतलों में भरने के बाद फर्जी रेपर और क्यूआर कोड लगाकर उसको गाड़ी से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। पकडे़ गये अभियुक्तों में तीन नजीबाबाद थाना क्षेत्र के राहुल शर्मा, करण और ओमप्रकाश शामिल थे, जबकि थाना नहटौर के बिलासपुर निवासी दो सगे भाई धीर सिंह, वीरसिंह,थाना हीमपुर का खेमेन्द्र तथा थाना हल्दौर का पुनीत शामिल है।
जाब्तागंज चौकी प्रभारी बने बास्टा के संदीप कुमार
पुलिस कप्तान ने जाब्तागंज चौकी इंचार्ज धीरज सिंह नागर को निलंबित कर उनके स्थान पर थाना चांदपुर की बास्टा चौकी के प्रभारी संदीप कुमार को नजीबाबाद भेजा है।