बरेली: तीन हजार रुपये के लिए की थी युवक की हत्या

बरेली,अमृत विचार। शहामतगंज के डलावघर में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उधार के रुपये मांगने पर नशेड़ियों ने चाकू से हमला कर की थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस …
बरेली,अमृत विचार। शहामतगंज के डलावघर में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उधार के रुपये मांगने पर नशेड़ियों ने चाकू से हमला कर की थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि 25 फरवरी की सुबह शहामतगंज के पास स्थित डलावघर में एक युवक का शव पड़ा मिला था। युवक की चाकुओं से हमला कर हत्या की गई थी। शव की पहचान राजेश उर्फ गुड्डू निवासी यादव वाली गली मढ़ीनाथ के रुप में हुई थी।
पुलिस ने हत्या की रिपेार्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगला तो उन्हें दो संदिग्ध लोग वहां से जाते हुए दिखे। उनकी पहचान कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम एजाजनगर गौटया निवासी शकील उर्फ शानू उर्फ नागराज और फरीदपुर के ऊंचा मोहल्ला निवासी शाहरुख उर्फ जुल्फकार बताया।
उन्होंने बताया कि वह राजेश के साथ मिलकर ड्रग्स का नशा करते थे। एक माह पहले शाहरुख ने राजेश से 3 हजार रुपये उधार लिए थे। कई बार रुपये मांगने के बाद भी शाहरुख ने उनके रुपये नहीं लौटाए। इसपर राजेश ने शाहरुख का मोबाइल छीन लिया था। इस बात से शाहरुख नाराज चल रहा था।
शकील ने भी राजेश से शाहरुख का मोबाइल वापस करने के लिए कहा लेकिन उसने फोन वापस नहीं किया। 24 फरवरी की रात तीनों ने साथ में ड्रग्स लिया। बाद में शाहरुख और शकील ने चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से आला कत्ल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।
15 मिनट में दिया घटना को अंजाम
पुुलिस को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी से पता चला की तीनों लोग रात में 12:30 पर एक साथ डलावघर की तरफ जाते हुए दिखे थे और फिर वह 15 मिनट वहां पर रुके और नशा किया। इसके बाद रुपये मांगने को लेकर उनमें विवाद हो गया और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने गुड्डू के गले में चाकू से हमला कर दिया और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।
6 बार चाकुओं से किया हमला
मृतक के शरीर पर 9 जगह पर चोटों के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर 6 जगहों पर चाकुओं के कट के निशान थे और तीन जगहों पर मारपीट की चोट थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू को भी बरामद कर लिया है।
आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल
गुड्डू की हत्या में शामिल दोनों आरोपी पहले से अपराध करते हुए आ रहे हैं। दोनों को पुलिस अलग-अलग मामले में जेल भेज चुकी है। एक आरोपी चोरी तो दूसरा आरोपी मारपीट और तमंचे में जेल जा चुका है।